एंटी क्रपशन टीम ने लेखपाल को दस हजार घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा किया गिरफ्तार
भीटी तहसील क्षेत्र के सेमरी महरुआ नरसिंह दास पुर क्षेत्र में तैनात था लेखपाल
स्वरूप संवाददाता अंबेडकरनगर।बहुत बड़ा रिश्वतखोर लेखपाल अन्ततः एन्टीकरप्शन टीम के हाथों दस हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा ही गया। क्षेत्र में रिश्वतखोर के आतंक का पर्याय बना भीटी तहसील क्षेत्र के सेमरी,खंडहरा, महरुआ, नरसिंहदास पुर, क्षेत्र में लगातार पांच वर्षों से अंगद की पांव की जमायें बैठा, नीलगाय की तरह चरता खाता, लेखपाल जितेन्द्र कुमार वर्मा को यह नहीं पता था कि एक दिन ऊंट पहाड़ के नीचे कभी आयेगा। शिकायतकर्ता संदीप कुमार यादव पुत्र गंगाराम यादव निवासी सैदपुर थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर ने एक प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी भीटी के समक्ष पेश होकर दिया कि श्रीमान जी प्रार्थी की एक किता जमीन राजस्व ग्राम खंडहरा थाना महरूआ तहसील भीटी में गाटा संख्या 263, 264 , 265, रकबा लगभग ढाई विस्वा, बैनामा की जमीन है जिसको पड़ोसी जमीन वाले निर्माण करने नहीं दे रहे हैं सभी का कहना है कि पहृले अपनी जमीन की निशानदेही व पैमाइश करा लीजिए तब बनाओ।इस लिए मेरे जमीन की निशानदेही करा दिया जाये।जिस पर श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय भीटी द्वारा दिनांक 24 जुलाई को थानाध्यक्ष महरुआ, और राजस्व निरीक्षक महरुआ,व क्षेत्रीय लेखपाल को निशान देही के लिए आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया गया। उस प्रार्थना पत्र को लेकर पीड़ित संदीप कुमार यादव थाना प्रभारी , कानून गो से मिला सभी ने कहा कि लेखपाल को तैयार करो चल कर निशानदेही करा दिया जायेगा। और कहा यह प्रार्थना पत्र लेखपाल को दे दो। पीड़ित लेखपाल से मिलकर अपनी जमीन की निशानदेही के लिए एस डी एम द्वारा दिये गये आदेश वाले प्रार्थना पत्र को दिया। प्रार्थना पत्र पढ़कर लेखपाल ने कहा कि आपके मामले में नाप जोख करने पड़ेंगे लम्बा काम है इसके लिए आपको दस हजार रुपए देने होंगे अलग से बिना दिये निशानदेही सम्भव नहीं है। शिकायतकर्ता द्वारा बहुत दिनों तक विनय अनुनय किया फिर भी लेखपाल तैयार नहीं हुए। शिकायतकर्ता ने अपने मन में ठान लिया कि घूस देना और घूस लेना दोनों अपराध है।इस लिए उसने सीधे एन्टीकरप्शन टीम अयोध्या से सम्पर्क कर घूस देते लेखपाल जितेन्द्र कुमार वर्मा को महरुआ बाजार में पकड़वा दिया। लेखपाल जितेन्द्र कुमार वर्मा को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़े जाने की खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फ़ैल गई। जिसने भी सुना सभी ने खुशी का इजहार किया।
कोई भी घूस मांगे तुरंत करें संपर्क:- सूर्यमणि यादव
सामाजिक कार्यकर्ता हिन्दू युवा वाहिनी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष सूर्यमणि यादव ने कहा कि ज़ुल्म, ज्यादाती, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई सदैव जारी रहेगी।जिले में कहीं भी कोई सरकारी कर्मचारी घूस अगर मांगता है तो तुरंत मोबाइल नंबर 9792902988 से सम्पर्क करें। अब तक दर्जनों लोकसेवक यानी सरकारी कर्मचारी को रिश्वत लेते सामाजिक कार्यकर्ता सूर्यमणि यादव ने एन्टीकरप्शन टीम के हाथों जेल भेजवा चुके हैं।