बैंको की मनमानी एलडीएम / नोडल अधिकारी भी नाकाम
शिकायत करने के बाद अभी तक नहीं हुई सुनवाई
संवाददाता अंबेडकरनगर। बैंको की मनमानी करने से युवाओं के सपनों पर ग्रहण लग रहा है सरकार की योजनाओं को धराशायी कर रहे बैंक के अधिकारी कर्मचारी करोड़ों रुपये सरकार द्वारा प्राइवेट बैंको में भेज युवाओं के सपनों को साकार करने का बीड़ा उठाया है,लेकिन फिर भी पात्रों के लिए इनके पास नही है ऋण ऐसे बैंककर्मी आखिर सरकार के योजनाओं का कोटा अपात्रों को देकर पूरा कर रहे है।कमीशन के खेल में अपात्रों को भुगतना पड़ रहा है,वहीं बैंको द्वारा अपने बैंक में प्राइवेट कर्मचारी रख जमकर धनउगाही कर रहे है।
बताते चलें अम्बेडकरनगर जनपद के विकास खण्ड टांडा अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा महुवारी में उनको ही ऋण मिलेगा जो 10%कमीशन देगा कमीशन न मिलने पर कितना भी फड़फड़ा लो लेकिन शाखा प्रबंधक द्वारा जब इंकार कर दिया गया तो इंकार ही हैं।नोडल अधिकारी से शिकायत पर उनके द्वारा कहा गया कि अपनी टीम जांच करने के लिए भेजेंगे आधार कार्ड,पैनकार्ड,इनकम टैक्स का पेपर प्रार्थना पत्र सहित दीजिए आपको ऋण मिलेगा,वहीं एलडीएम अम्बेडकरनगर द्वारा भी कहा गया कि शाखा प्रबंधक को सूचित किया गया ऋण के लिए सम्बंधित को आवेदन करें लेकिन शाखा प्रबंधक द्वारा कमीशन के लिए आवेदन पत्र लौटा दिया गया मजे की बात तो यह है कि उक्त बैंक द्वारा एक ही किसान को दो जगहों से वह भी बैंक ऑफ बड़ौदा से केसीसी कर दिया गया जहाँ मैनेजर द्वारा युवाओं को बगैर कमीशन के ऋण नहीं दे रहे तो यही बैंक द्वारा एक ही खतौनी पर दो बैंक ने ऋण दे दिया ऐसे भ्र्ष्टाचार में लिप्त अधिकारी कर्मचारी अपनी मनमानी के चलते उच्चाधिकारियों के बात का अवमानना करते है।पीड़ित ने बताया कि विगत 15 वर्षों से उसका बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता है बैंक द्वारा एटीएम कार्ड आदि का पैसा हजारों रुपये काट लिया गया जबकि कभी एटीएम इस्तेमाल भी नहीं हुआ आखिर क्यों काटा
कभी बैंक से ऋण नही लिया पहली बार मांगा बैंक द्वारा इंकार कर दिया गया पीड़ित ने बताया कि वह उपभोक्ता फोरम में मुकदमा दर्ज करने के लिए विवश होगा।
- सरकार द्वारा हजारों युवाओं के सपने साकार करने के लिए करोड़ों रुपए दे दिया लेकिन ऐसे लोगों द्वारा उन योजनाओं पर पानी फिर रहा है।एक्स पर शिकायत दर्ज कराने पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के चेयरमैन पर्सन द्वारा जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।