महिलाएं सुरक्षित नहीं आए दिन हो रही घटनाएं
योगी सरकार में महिला सशक्तिकरण बिल्कुल फेल कर रहे थानाध्यक्ष
इस थाना अंतर्गत सवर्ण का उत्पीड़न चिंता का विषय आए दिन हो रहा सवर्ण पर अत्याचार
Suyash kumar mishra
रामसनेहीघाट बाराबंकी – पीड़ित शिकायती पत्र लेकर पहुंचता है तो थाने पर न्याय पाने के पहले ही दलाल लोग घेर लेते हैं और भ्रमित कर दलाल अपने चंगुल में फंसा लेते हैं थाना के गेट पर दलालों का जमावड़ा
पिछले 22 दिन में 43 मुकदमा दर्ज हुआ है जो यह दर्शाता है कि इस थाना अंतर्गत अपराधियों , दबंगों, मनचलो के हौसले सातवें आसमान पर
इतना अपराध होने के बावजूद भी थानाध्यक्ष पर पुलिस अधीक्षक की क्यों बरस रही है कृपा
जहां एक तरफ सरकार गरीब शोषित वंचित लोगों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबंध है वहीं दूसरी तरफ ऐसे अधिकारियों के कारण सरकार की छवि धूमिल हो रही है
बिना दलाल के नहीं मिलता न्याय पीड़ित अपने समस्या से कम बल्कि यहां के दलालों से ज्यादा पीड़ित है, वह न्याय मिलने की उम्मीद से आता है परंतु उसके साथ बहुत बड़ा अन्याय हो जाता है बिना जेब ढीली कि उसे न्याय नहीं मिल पाता
जिस गरीब , शोषित, वंचित के पास सोर्स, पावर और पैसा नहीं रहता उसे थाने से डांट कर भगा दिया जाता है जैसे वह बहुत बड़ा अपराधी हो
अपराधियों पर रहम पीड़ितों पर कहर सरकार के ईमानदारी और निष्ठा पर दाग लग रहे हैं यहां की जिम्मेदार अधिकारी
सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करें 87557 77000