बेवाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी करने वाले गैंग के पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार 

Oplus_0

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बेवाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी करने वाले गैंग के पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

 

बेवाना थाने पर ट्रेनिंग के रुप में तैनात क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में चोरी करने वाले गैंग सहित बरामद हुआ सामान

बेवाना,अंबेडकरनगर। बेवाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं।जिले में मोटर चोरी और इंजन चोरी करने वाले गैंग को गिरफ्तार करते हुए बड़ा पर्दा फांस किया हैं। बेवाना थाने पर तैनात क्षेत्राधिकारी ऐश्वर्य उपाध्याय के नेतृत्व इस बड़ी गैंग पर शिकंजा कसने में पुलिस कामयाब हुई । मुकदमा संख्या 126/2024 धारा 303 (2)B N S तथा मुकदमा संख्या127/2024 धारा 379 की विवेचना उप निरीक्षक अशोक यादव व उपनिरीक्षक कमला प्रसाद द्वारा की जा रही है उक्त मुकदमों से संबंधित अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी व बरामद हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए निर्देश तथा अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मोर्य के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु स्वतंत्र प्रभार थानाअध्यक्ष बेवाना ऐश्वर्या उपाध्याय के नेतृत्व में थानाअध्यक्ष बेवाना प्रेमचंद द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गढ़ सभाजीत निषाद पुत्र चुन्नीलाल थाना भीटी ताज मोहम्मद पुत्र सोहराब अली निवासी ग्राम कटरा थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या मनोज कुमार पुत्र कपिल देव निवासी ग्राम सबना तिवारीपुर थाना भीटी, सूरज राजभर पुत्र प्रमोद राजभर निवासी ग्राम सकौना पीरपुर थाना भीटी पिंटू वर्मा पुत्र गंगाराम वर्मा निवासी सपना तिवारीपुर थाना बेटी नगरकी गिरफ्तारी के डीजल इंजन तथा घटना में प्रयुक्त माल वहां पिकअप तथा मैजिक को थाना क्षेत्र ग्राम रसूलपुर दियरा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अंडरपास से की गई ।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

रेस्टोरेंट में खाना खाने के उपरांत पैसे मांगने पर भड़के कथित सिपाही द्वारा रेस्टोरेंट के मालिक और कर्मचारी से गाली गलौज कर मारपीट करने के मामले में पीड़ित द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।