उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में बड़ा हादसा, 53 श्रद्धालुओं से भरी बस नाले में गिरी, 3 की मौत, 22 घायल, 2 की हालत गंभीर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Accident: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में शुक्रवार शाम करीब 6 बजे एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 3 लोगों की जान चली गई और लगभग 22 लोग घायल हो गए. इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर से मुंडन कार्यक्रम के बाद 53 श्रद्धालुओं से भरी एक बस सिद्धार्थनगर लौट रही थी. रास्ते में चरिगहवा नाले के पास, बस चालक ने एक साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में नियंत्रण खो दिया, जिससे बस नाले में गिर गई. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई.

जल्दबाजी में आसपास के ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी और बचाव कार्य में जुट गए. कुछ समय बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन मंगवाकर बस को नाले से बाहर निकाला. इस हादसे में साइकिल सवार मंगनीराम (50), बस में बैठे 14 वर्षीय अजय शर्मा और 65 वर्षीय गम्मा की मौत हो गई. दुर्घटना में 22 लोग घायल हुए, जिनका इलाज बढ़नी के पीएचसी में जारी है.

गौरतलब है कि दो महीने पहले सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में खीरा मंडी के पास एक तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी, जिसमें एक महिला और उसकी तीन साल की बेटी की मौत हो गई थी. शोहरतगढ़ के डीएसपी सर्वेश सिंह ने बताया था कि त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के तरहर गांव के प्रतीक गिरी अपनी 31 वर्षीय बहन किरण गिरी और तीन वर्षीय भतीजी सिद्धि के साथ मोटरसाइकिल पर सवार थे, जब यह दुर्घटना हुई.

 

सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करे 87557 77000

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है