भाजपा नेता ने किया धार्मिक स्थल झारखंड बाबा का औचक निरीक्षण 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अम्बेडकरनगर मंडल अध्यक्ष शुभम पांडेय के द्वारा प्रसिद्ध धार्मिक स्थल झारखंड बाबा का किया गया औचक निरीक्षण

भाजपा मंडल अध्यक्ष मालीपुर शुभम पाण्डेय रुद्र ने किया बाबा झारखंड में हो रहे विकास कार्यों का समीक्षा

विकास कार्यो में हो रहे देरी को लेकर नाराज हुए मंडल अध्यक्ष जल्द कार्य पूरा करने को लेकर जिम्मेदार लोगों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

ठेकेदार के द्वारा गलत माप कर कराया जा रहा था कार्य

मंडल अध्यक्ष ने ठेकेदार को सख्त निर्देश देते हुए सही माप करके कार्य कराने को कहा

शुभम पाण्डेय रुद्र ने बताया कि भाजपा सरकार में जिस तरह सभी मंदिरों व धार्मिक स्थलो का विकास कार्य हो रहा है अन्य किसी भी सरकार में नहीं हुआ है और जिसकी प्रशंसा जनता पूरे क्षेत्र में कर रही है और लोगों की आस्था सनातन धर्म संस्कृति के प्रति बढ़ रही है

 

शुभम पांडेय ने बताया कि बाबा झारखंड के विकास के लिये 78 लाख का आवंटन हुआ है विकास होने के बाद यह मंदिर भव्य और दिव्या दिखेगा

 

भाजपा मंडल अध्यक्ष ने जानकारी दी है कि 350 मीटर लगभग पत्थर लग चुके हैं बाकी पूरे फील्ड में इंटरलॉकिंग का जारी है, 6 पत्थर के कुर्शी और एक बड़ा सा पंडाल और पानी निकासी के लिए नाली 4 सोलर पैनल और साथ मे एक बड़ा सा गेट बनेगा

शुभम पांडेय ने बताया कि एक सोलर पैनल हमारे तरफ से लगाया गया है

झारखंड बाबा में हो रहे कार्यों के देख रेख के लिए 2 लोगो को लगाया गया है जिस काम में कोई त्रुटि न हो और जल्द से जल्द कार्य को पूरा किया जा सके

मंडल अध्यक्ष शुभम पांडे ने बताया कि दीपावली के पहले मंदिर का सुंदरीकरण कार्य पूर्ण हो जाएगा भक्त पूजा पाठ कर शुभ दीपावली का आनंद उठाएंगे

मालीपुर क्षेत्र में शुभम पांडेय की हो रही प्रशंसा भक्तों में खुशी का माहौल

मौके पर बरौली के पूर्व प्रधान श्री प्रदीप मिश्र जी, अनंत मिश्र जी, भोला यादव जी भाजपा सोशल मीडिया के संयोजक उत्कर्ष पाण्डेय जी आदि भक्त गण ,ग्रामवासी , क्षेत्रवासी भी मौजूद रहे

 

सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करें 87557 77000

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है