उपमुख्य मंत्री के कार्यक्रम में जिला प्रशासन का ब्लैक आउट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उपमुख्य मंत्री के कार्यक्रम में जिला प्रशासन का ब्लैक आउट

डिप्टी सीएम के स्वागत के लिए जिला प्रशासन ने काट दी दर्जनों गांव की बिजली

उप चुनाव में में सरकार की छवि बनाने के बजाय की जा रही धूमिल

अरविन्द मिश्र

स्वरूप संवाददाता अंबेडकरनगर। कटेहरी बिधानसभा के ग्राम नाउसाडां एवं पूरा बक्स राय में उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा का कार्यक्रम होना निश्चित है। प्रशासनिक लापरवाही का हाल यह है कि उपमुख्यमंत्री के हेलिकाप्टर उतरने के लिए बनाया गया, नाउसाडां में हेलीपैड जिसके ऊपर से 11000 बोल्ट की बिजली सप्लाई जिससे पचासों गांव की होती है चल रही है। हेलीपैड तैयार हो जाने के बाद उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर गया तो सबके हाथ पांव फूल गये। तत्काल निर्णय लेते हुए बिजली बिभाग ने 3 तारीख़ की शाम को ही सुरक्षा में बाधित उस 11000 वोल्ट की लाइन को उतरवा दिया। बिजली बिभाग के बाद उक्त कार्य से कार्यक्रम स्थल सहित पचासों गांव कल शाम से ही अंधेरे में डूब गए हैं। रात भर लोग बिजली के लिए बिभाग का फोन घनघनाते रहे लेकिन कोई कुछ सच बताने को तैयार नहीं है इससे प्रभावित आम जनता में काफी रोष व्याप्त था।

इनसेट

हेली पैड के लिए आस पास मौजूद था कई सुरक्षित स्थल यू

जबकि हेलीपैड के लिए आसपास ही कई सुरक्षित स्थल मौजूद हैं जहाँ बिना किसी बाधा के हेलिकाप्टर उतारा जा सकता था। प्रदेश के डिप्टी सीएम के आगमन के मद्देनजर बिजली विभाग ने कई गांव की बिजली ही काट दी डिप्टी सीएम के आने के एक दिन पहले ही विभाग ने खंभों से बिजली के तार ही उतार लिए बताया जा रहा है कि तकरीबन दो दर्जन से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति गुरुवार दोपहर से ही बंद है।

इनसेट

डिप्टी सीएम के आव भगत के लिए लाखों खर्च, नही आए डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का शुक्रवार को कटेहरी विधानसभा में कार्यक्रम था डिप्टी सीएम के लिए जयराम वर्मा इंटर कॉलेज नाऊसांडा में मंच तैयार किया था. प्रशासन ने भीड़ जुटाने का भी प्रयास किया था। कार्यक्रम में पहुंचे लोग डिप्टी सीएम का इंतजार कर रहे थे. जब तय समय से काफी देर तक आगमन नहीं हुआ तो लोगों में हलचल बढ़ने लगी और फिर सूचना आई की कार्यक्रम रद्द हो गया है।

इनसेट

समूह की महिलाओ को भी बुलाया था प्रशासन, हैरान हुई महिलाएं

लाखों रुपए खर्च कर की गई तैयारी धरी की धरी रह गई. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को यहां ग्राम चौपाल और युवा सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होना था. कार्यक्रम में समूह की महिलाओं को भी बुलाया गया था।चिलचिलाती धूप में घंटों इंतजार के बाद लोग निराश हो कर लौट गए.कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने कहा कि सुबह नौ बजे से ही आए हैं।इस मौसम में यहां आने कोई भी फायदा नहीं हुआ।घंटों बैठने के बाद लोग वापस चलें गए।

इनसेट

इन दर्जनों गांव से गायब रही बिजली परेशान रहे लोग

इन गांवों में बिजली आपूर्ति हुई बाधित इस बिजली के तार को गुरुवार दोपहर को ही खंभे से उतार दिया गया था. बताया जा रहा है कि केदार नगर, पूरा बक्सराय, नाउसंड, जहीदपुर,इब्राहिमपुर, परशुरामपुर, रुस्तमपुर, बड़ागांव,बिलासपुर सहित लगभग दो दर्जन से अधिक गांव की आबादी इससे प्रभावित हुई है. बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता गिरीश नारायण मिश्रा का कहना है कि हेलीकॉप्टर उतरने के लिए तार को उतारा गया था, जिसे अब लगाया जा रहा है।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है