बीएलओ ने पिटाई करने वाले आरोपियों की तरफ से जबरदस्ती एपीओ और बीडीओ पर समझौता कराने का लगाया आरोप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सत्ता धारी पार्टी के लोगों ने बीएलओ की थी पिटाई एक सप्ताह बाद भी नही हुई कार्यवाही

संवाददाता,टाण्डा अम्बेडकर नगर। बीते 25 मई को अम्बेडकर नगर लोकसभा के मतदान के दिन टाण्डा विधान सभा क्षेत्र के मतदान केंद्र डुहिया पर बी एल ओ की पिटाई प्रकरण में पांच दिन बीत जाने के बाद प्रशासन व पुलिस ने कोई कार्यवाही बी एल ओ के प्रार्थना पत्र पर नही किया उसके बाद वहीं पर आज तीस मई को पीड़ित बी एल ओ मस्त राम वर्मा को विकास खण्ड टाण्डा के ऐ पी ओ आलोक पांडेय ने फोन करके बुलाया और ब्लाक के कमरे में ले जाकर बी डी ओ व ऐ पी ओ ने पहले से लिखे एक सुलह नामे के कागज पर जबरन हस्ताक्षर करा लिया।

बी एल ओ मस्तराम का आरोप है कि इस दौरान दोनों अधिकारियो ने उसे नौकरी से निकालने व प्रताड़ित करने की धमकी भी दी। मस्तराम का कहना है कि वह सुलह नही करेगा वाह कार्यवाही चाहता है। प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किये जाने पर आज शिकायत मस्तराम ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत भेजी है।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है