इमाम हुसैन की याद में जिला अस्पताल में हुआ रक्तदान शिविर

Oplus_0

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

इमाम हुसैन की याद में जिला अस्पताल में हुआ रक्तदान शिविर

 

शिविर में इमाम हुसैन को चाहने वालों ने किया रक्तदान

संवाददाता अम्बेडकरनगर। शहीदे आजम हजरत इमाम हुसैन अस. की याद में रविवार को जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। सामाजिक संस्था अल इमाम चैरिटेबल फाउंडेशन ताजपुर के संयोजन में शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ राजकुमार ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे किसी की जिंदगी को बचाया जा सकता है। किसी की जिंदगी बचाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। वहीं विशिष्ट अतिथि सीएमएस डॉ ओमप्रकाश ने कहा कि रक्तदान करना बेहद पुण्य का काम है। क्योंकि हमारे रक्त देने से किसी जरूरतमंद की जान बचती है।सामाजिक संस्था अल इमाम चैरिटेबल फाउंडेशन के अध्यक्ष अधिवक्ता ख्वाजा शफाअत हुसैन ने कहा कि कुरआने करीम में कहा गया है कि अगर तुमने किसी एक की जान बचाई है तो पूरी इंसानियत की जान बचाई है। संस्था वर्ष 2004 से लगातार हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन करती है और इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों की याद में कम से कम 72 लोगों से रक्तदान कराते हैं। आयोजन समिति से जुड़े रेहान जैदी ने बताया कि शिविर में मौलाना शौकत अब्बास, मौलाना मो. अब्बास, मौलाना जामिन अब्बास,मौलाना कमर आब्दी,मौलाना गुलाम मुर्तजा,मौलाना एहतेशाम हुसैन, सै हसन इमाम,मौलाना मोहम्मद जुहेर, परिचित यादव, शरीफुल हसन,अहमद मेहदी, असकैन आजम, अली बाकर, मिदहत फात्मा, हसन अब्बास, प्रशांत विश्वकर्मा, रहमत फात्मा, अली मेहदी, अबुतुराब नकवी, शुजात अब्बास, एलिया फरहान, मोहम्मद अकबर, मुर्तजा रिजवी, फहीम खान, राशिद खान, प्रेम शंकर, सुमन, मोहम्मद अब्बास, नजराना बानो, हुसैन हैदर, मोहम्मद अब्बास, कमर अब्बास, दिलबर अब्बास आदि ने रक्तदान किया।

इस दौरान मौलाना नूरूल हसन,मौलाना अकबर अली, मौलाना रइस हैदर,कमर अब्बास बडे मियां, अली अस्करी नकवी,नजमुल हसन,इरशाद,गुलाम अली,डॉ एएम त्रिपाठी, डॉ आमिर अब्बास, विरेन्द्र प्रताप सिंह, मधुसूदन यादव,दीप्ति,आसिया,बशीर अहमद अबरार हुसैन, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है