कप्तान साहब!लगातार सुर्खियों में बनी मालीपुर थानाध्यक्ष का एक और कारनामा आया सामने 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

[the_ad id='14901']
कप्तान साहब!लगातार सुर्खियों में बनी मालीपुर थानाध्यक्ष का एक और कारनामा आया सामने
खाकी की हनक पर पीड़ित की जमीन से छः फुट की जगह दस फुट का जबरन निकलवा रही रास्ता
पीड़ित के पक्ष में हैं राजस्व विभाग और पुलिस की रिर्पोट, छः फुट का ही हैं रास्ता
पूर्व में तैनात रही थानाध्यक्ष ने न्यायालय जाने की लगाई गईं हैं रिपोर्ट
राजस्व और पुलिस की रिपोर्ट दरकिनार कर मालीपुर पीड़ित की जमीन से निकलवा रही रास्ता
 संवाददाता अंबेडकरनगर। कप्तान साहब ! लगातार सुर्खियों में रह रही आप की मालीपुर पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है। तीन सिपाहियो को खड़ा कर पीड़ित के घर से विपक्षी का रास्ता जबरन निकलवा दिया गया हैं। जिसकी बीडीओ भी सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं। जब कि पीड़ित अतुल मिश्र लगातार पुलिस अधीक्षक से लेकर उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाता रहा लेकिन पीड़ित की एक भी नही सुनी गई।
पीड़ित अतुल मिश्र ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में कहा हैं कि विपक्षी राम तीरथ पुत्र राम दुलार निवासी ग्राम–कांदीपुर, परगना-अकबरपुर, तहसील जलालपुर, थाना मालीपुर के घर तक 6 फिट का खडन्जा रास्ता बना है जिससे सम्बन्धित लेखपाल, प्रधान, जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा प्राक्कलन तैयार कर निर्माण कराया गया है। विपक्षी जो कि काफी सरकश व राजनैतिक पकड़ वाला व्यक्ति है। विपक्षी अपनी सरकशी के बल पर जबरदस्ती पीड़ित की आबादी की भूमि से मिटटी निकालकर सड़क चौड़ा करने का प्रयास किया गया। तो पीड़ित द्वारा किसी तरह से रोका गया,फिर
भी 22 अप्रैल को दिन में समय 12 बजे पीड़ित के घर पर पीड़ित की माता व भाभी घर पर थी।मौका पाकर विपक्षी पुनः जबरदस्ती आबादी से सटी जमीन से मिटटी निकालने लगा, जब मेरी माता जी ने मना किया, तो विपक्षी व ओम प्रकाश पुत्र राम दुलार व अन्य लोग प्रार्थी की माता व भाभी  को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुये लात घूसा, मूको से मारा पीटा, पीड़िता की माँ व भाभी जान बचाकर घर के अन्दर घुस गयी, तो उपरोक्त विपक्षीगण भी जबरदस्ती घर के अन्दर घस गये,माता व भाभी को जान से मारने की नियत से मारने पीटने लगे हल्ला गोहार सुनकर गांव के कुछ लोगों के आ जाने के कारण जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।
इनसेट
न्याय मांगने पहुंचा थाने तो पुलिस भेज कर दस फुट का रास्ता निकलवाने का एसो ने किया प्रयास
जब घर पहुंचने पर पीड़ित द्वारा इसकी सूचना थाना मालीपुर को दिया, परन्तु विपक्षी के प्रभाव में आकर उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी। बल्कि तीन सिपाहियों को भेज कर दस फुट का रास्ता निकलवाने का प्रयास किया गया । जिसकी बीडीओ भी पीड़ित के पास मौजूद हैं। पीड़ित अतुल मिश्र ने कहा कि विपक्षी के प्रभाव में आकर मेरे माता और भाभी को मारने पीटने के मामले में मुकदमा न दर्ज कर उल्टे ही मुझे डाटते हुए कहा गया कि जाओ उसको रास्ता दे दो।
इनसेट
मालीपुर थाना क्षेत्र के हल्के में तैनात उपनिरीक्षक ने लगाई यह रिपोर्ट
उक्त आईजीआरएस प्रा0पत्र की जांच मुझ उ0नि0 विनोद पाण्डे के द्वारा किया गया तो ज्ञात हुआ कि आवेदक अतुल मिश्रा पुत्र स्व विजेन्द्र मिश्रा निवासी ग्राम कान्दीपुर थाना मालीपुर व विपक्षी रामतीरथ मिश्रा पुत्र स्व रामदुलार मिश्राl निवासी ग्राम कान्दीपुर थाना मालीपुर जनपद के मध्य रास्ते को लेकर विवाद है।मौके पर जाकर पूछताछ की गयी एवं उभय पक्षो को समझाया बुझाया गया। आवेदक के घर से विपक्षी के घर तक जाने का रास्ता खुला हुआ है। आवेदक के द्वारा विपक्षी 06 फीट का रास्ता दिया जा रहा है परन्तु विपक्षी उक्त रास्ते से संतुष्ट नहीं है तथा अधिक रास्ते की माँग कर रहा है। विपक्षी को सख्त हिदायत दी गयी परन्तु मानने को तैयार नहीं है अतः उभय पक्षों को सुझाव दिया गया कि माननीय सक्षम न्यायालय में वाद दायर कर अनुतोष प्राप्त करें। शान्ति व्यवस्था के
दृष्टिगत 30 जून को अन्तर्गत धारा 107/116 सीआरपीसी) की निरोधात्माक कार्यवाही की जा चुकी हैं।
इनसेट
हल्का लेखपाल की भी पढिए रिपोर्ट
हल्का लेखपाल धर्मेद्र राणा ने शिकायती पत्र की जाँच कर रिपोर्ट लगाया हैं कि। अतुल मिश्र द्वारा की गई शिकायत की जांच की गयी। उक्त के सन्दर्भ मे अवगत कराना है। कि अतुल मिश्र के घर से राम तीर्थ के घर तक खड़ंजा चौड़ीकरण आवश्यकता के अनुसार 6. मीटर बना हुआ है। जिस पर आवागमन की कोई असुविधा नहीं है। जिसकी जानकारी
शिकायत कर्ता को दे दी गयी है। शिकायत कर्ता संतुष्ट है।

Leave a Comment