मऊ
👉अखिलेश यादव के करीबी सपा सांसद पर केस
👉घोसी सांसद राजीव राय पर सरायलखंसी थाने में केस दर्ज
👉जिला अस्पताल का निरीक्षण करने गए थे राजीव राय
👉डॉक्टर से अस्पताल के समय में गायब होने की बात पूछी थी
👉डॉक्टर ने सरकारी काम में बाधा डालने में केस दर्ज कराया
👉डॉक्टर ने धारा 221,132,352,351(2)के तहत मुकदमा कराया
👉मरीजों की शिकायत पर जिला अस्पताल गए थे राजीव राय
👉निरीक्षण में तीन डॉक्टर गायब, चार दलाल मिले थे
👉कान नाक गला के डॉ सौरभ त्रिपाठी ने दर्ज कराया मुकदमा.
जिला अस्पताल में बीते बुधवार को डॉक्टर और घोसी से सपा सांसद के बीच कहासुनी के मामले में शुक्रवार को नया मोड़ आ गया। इस मामले डॉक्टर ने सांसद के खिलाफ सरायलखंसी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
डॉ. सौरभ त्रिपाठी ने मुकदम दर्ज कराते हुए बताया कि घोसी से सपा सांसद राजीव राय 10 से 15 लोगों के साथ बुधवार को उसके चेंबर में आए। इस दौरान सांसद ने अभद्र टिप्पणी की और मुझ पर मानसिक रूप से अस्वस्थ होने का आरोप लगाया। मेरी ओपीडी में रखे ईएनटी उपकरण को उठाकर तोड़ने का प्रयास किया, इतना ही नहीं मुझे दारूबाज जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अभद्रता की। जबकि मैंने सांसद से अभद्रता नहीं की। सांसद और उनके साथ आए अन्य लोगों के व्यवहार से मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है। सांसद ने ओपीडी के समय में आकर शासकीय काम में भी बाधा डाली। वहीं इस मामले एसपी इलामारन जी का कहना है कि डॉक्टर ने तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह है मामला
बुधवार को घोसी सांसद राजीव राय ने एक शिकायत पर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में तीन डॉक्टर अपने चेंबर से नदारद थे। वहीं, एक डॉक्टर के चेंबर में बाहरी मरीज मिला। इस दौरान ओपीडी में सांसद से ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. सौरभ त्रिपाठी से उनके चेंबर में बहस हुई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस प्रकरण के बाद सांसद ने कहा कि जिस डॉक्टर ने अभद्रता की है, उससे वह बेहद आहत हैं। आज तक मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ है। बताया कि वह डॉक्टर की अभद्रता की शिकायत वह सीएमएस को बता कर शासन को भी इससे अवगत कराएंगे।
सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करें 87557 77000