महिला इन्स्पेक्टर की तहरीर पर पुरूष इन्स्पेक्टर की पत्नी और साले समेत 6 के विरुद्ध गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमय
संवाददाता आगरा। पहले नोएडा के महिला थाने की कुछ दिन प्रभारी रह चुकी जिसके बाद जिला आगरा ट्रांसफर हो आई महिला इन्स्पेक्टर पर अधिकारियों ने भरोसा जताया और रकनगंज थाने का चार्ज दे दिया। लेकिन अपने प्रेमी इंस्पेक्टर पवन कुमार के चक्कर में सुर्खियों में छाई हुई है ,क्योंकि शैली और पवन थाने के सरकारी आवास पर “रंगे हाथों” पवन की पत्नी और उसके परिजनों ने पकड़ लिया था।महिला इंस्पेक्टर के सरकारी आवास पर अभद्रता और मारपीट के मामले में महिला इन्स्पेक्टर की तहरीर पर पुरुष इन्स्पेक्टर की पत्नी सहित छः लोगो के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।और बीडीओ बनाने वाले आठ पुलिस कर्मियों पर भी कार्यवाही की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला इंस्पेक्टर और उसके मित्र मुजफ्फरनगर में तैनात इंस्पेक्टर के साथ मारपीट पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। मेडिकल के अनुसार पुरुष इंस्पेक्टर के हाथ में फ्रेक्चर आया हैं। मामले में पत्नी ,साला और एक अन्य पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया।
इनसेट
बीडीओ बनाने वाले कर्मियों पर हुई कार्यवाही
महिला थाना प्रभारी के साथ अभद्रता पर बचाने की बजाय पुलिसकर्मियों ने बनाए थे वीडियो,कर्तव्य में लापरवाही पर डीसीपी सिटी ने माना आठ पुलिस कर्मियों को दोषी,हेड कांस्टेबल हरिकेश और विशाल और महिला थाना की रेखा का निलंबन दारोगा सुनील लाम्बा, दारोगा देवेंद्र समेत सिपाही अंकित, पीआरवी पर तैनात सिपाही गिरीश,चालक सिपाही राजेंद्र को किया लाईन हाजिर।
पुलिस कमिश्नरेट के इतिहास में लापरवाही ,साजिश और कर्तव्य अपरायणता का रहा ऐतिहासिक मामला
महिला प्रभारी से मन ही मन रंजिश मानकर पुलिसकर्मियों ने जानबूझकर फैलाया था रायता।