भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगो की जमीन जब्त कर बनायेंगे गरीबों का आवास: सीएम
जनपद स्तरीय वृहद रोजगार एवं ऋण मेले का सीएम ने किया शुभारंभ
युवाओं को नियुक्ति-पत्र, विभिन्न योजनाओं के छात्रों को ऋण और विद्यार्थियों को सीएम ने दिया टैबलेट
संवाददाता अंबेडकरनगर। जनपद स्तरीय वृहद रोजगार एवं ऋण मेला के अंतर्गत जनपद जिले में युवाओं को सीएम योगी ने नियुक्ति-पत्र, विभिन्न योजनाओं के छात्रों को ऋण और विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण किया। इस दौरान जिले के जिला अधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद हरिओम पांडेय सहित जिले भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री मौके पर मौजूद रहे । इस दौरान सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय और एमएसएमई विभाग के तत्वावधान में आयोजित रोजगार मेला का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा नौकरी देने वाला राज्य बन गया है। अंबेडकरनगर में वृहद रोजगार मेले करीब 150 प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग की है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी में अब पूरी पारदर्शिता के साथ भर्तियां की जा रही है। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में चाचा भतीजे की जोड़ी वसूली पर निकल जाती थी, लेकिन आज आप से कोई भी एक पैसा नहीं ले सकता है। यदि कोई भ्रष्टाचार करेगा तो सीधा उसकी संपत्ति जब्त कर उस पर गरीबों का मकान बना दिया जाएगा ।उन्होंने कहा कि आज किसी मानें में कम नहीं है।अयोध्या के विकास के साथ अम्बेडकरनगर का विकास हो रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे अम्बेडकर नगर से हो कर जा रहा है। इस एक्प्रेसवे के पास उद्योग लग रहे है। अब जनपद के युवाओं को किसी प्रदेश में जाने की जरूरत नहीं है। अब उन्हें जिले में रोजगार मिलेगे।
इनसेट
पहले माफियाओं के नाम से जाना जाता था जिला
सात वर्ष पूर्व माफियाओं के नाम से पहले अंबेडकरनगर जाना जाता था लेकिन आज कोई भी माफिया जिले में नही है आज प्रदेश में जनपद की एक अलग पहचान हैं।बड़े से बड़े उद्योग पति यहाँ आकर उद्योग लगा रहे हैं ।
इनसेट
5100 छात्र छात्राओं को दिया जाएगा टैबलेट
रोज गार मेले का शुभारंभ करते हुए प्रदेश के मुखिया ने 11छात्र छात्राओं को लैपटॉप अपने हाथों से वितरण कर शुरुवात की हैं बाकी के छात्र छात्राओं को टैबलेट मंत्री और एम एल सी के हाथों वितरण किया जाएगा।
इनसेट
सूबे के मुखिया ने मौजूद युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 60 हज़ार होने वाली पुलिस भर्ती में 20% बेटियों को भर्ती किया जायेगा जिससे सड़क पर चल रहें शोहदों का ठीक से महिला सिपाही इलाज कर सकें। वहीं उन्होंने कहा कि अपराधियों से आप का जिला मुक्त हो गया हैं,जो बचे होंगे लुढ़कते हुए वो भी पकड़ में आ ही जाएंगे सरकार आप के साथ हैं। आप लोग खुल कर तैयारी करें और आगे बढ़े।
इनसेट
छात्र छात्राओं को खेल में आगे बढ़ाने के विधान सभा कटेहरी में बनेगा स्टेडियम
मंच पर लोगों को सम्बोधित करने के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले के प्रभारी मंत्री ग्रीस चंद यादव ने कहा कि विधान सभा कटहरी में एक खेल स्टेडियम की आवश्यकता हैं।तो मैंने कहा तत्काल कटेहरी क्षेत्र के लोगों के लिए स्टेडियम स्वीकृत कर दो। जिससे क्षेत्र के युवा खेल के माध्यम से आगे बढ़ सके।