बेधड़क होकर खुलेआम हिस्टिशीटर कबाड़ी काट रहा ट्रक सीओ ने पकड़ा
अली गंज थानाक्षेत्र के सम्हरिया पेट्रोल पंप के निकट का है मामला
पुलिस ने अधकटे ट्रक को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार भेजा जेल
स्वरूप संवाददाता टाण्डा,अंबेडकरनगर।इल्तिफ़ातगंज मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे बेधड़क होकर खुलेआम हिस्टिशीटर कबाड़ी एक ट्रक को काट रहा था कि अचानक सीओ टाण्डा पहुंच गए जिससे हड़कंप मच गया। पुलिस ने कटे ट्रक के पार्ट को अपने कब्जे में ले लेकर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।अलीगंज थानाक्षेत्र के सम्हारिया पेट्रोल पंप के निकट कबाड़ी विशाल जायसवाल द्वारा ट्रक संख्या यूपी 45 टी 1813 को ग्लैण्डर मशीन के सहारे सड़क के किनारे काट रहा था कि मुखबिर की सूचना पर सीओ टाण्डा शुभम कुमार मौके पर स्वयं पहुंच गए जिससे आसपास हड़कम्प मच गया। कबाड़ी विशाल द्वारा ट्रक का कागजात व एआरटीओ द्वारा स्केप की एनओसी नहीं पेश की जा सकी। अलीगंज पुलिस में अधकटे ट्रक को कब्जे में ले लिया तथा एक युवक को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है।बताते चलेंकि अलीगंज श्री हंस तिराहा निवासी विशाल जायसवाल व राहुल जायसवाल भाई है और कबाड़ी का काम करते हैं तथा दोनों अलीगंज थाना के हिस्ट्रीशीटर भी हैं। अलीगंज पुलिस की सूचना पर थाना पर पहुंचे ट्रक मालिक पूरनमल वर्मा पुत्र राम मिलन निवासी ग्राम अशरफपुर पचौखा थाना सम्मनपुर ने बताया कि 2012 में उन्होंने 12 टायरा ट्रक हिंदुजा फाइनेंस के माध्यम से लिया था जिसमें टैक्स जमा करने के बाद भी फाइनेंस कंपनी उनको टेक्स की नोटिस दिया था और मामला उपभोक्ता फोरम में चला गया। श्री वर्मा ने बताया कि उपभोक्ता फोरम में हिंदुजा फाइनेंस पराजित होने के बाद लखनऊ में अपील कर दिया जिस सम्बन्ध में आगामी 03 दिसंबर को पेशी है। ट्रक स्वामी ने बताया कि मुकदमा होने के कारण उक्त ट्रक को 2015 में ही पाकीजा राइस मिल पर खड़ा कर दिया गया था लेकिन तीन चार वर्ष पहले पाकीजा राइस मिल से ट्रक को हटा कर मोजनपुर क्रासिंग के पास खड़ा किया गया था जिसकी लगातार देख भाल हो रही थी लेकिन शुक्रवार को पता चला कि उनका ट्रक कबाड़ी द्वारा काटा जा रहा है। चर्चा है कि गुरुवार रात्रि लगभग 08:30 बजे कबाड़ी विशाल व राहुल द्वारा उक्त ट्रक को क्रेन के सहारे सम्हारिया पर लाया गया और उसकी ग्लैण्डर मशीन के जरिये कटाई शुरू कर दी गई। सीओ टाण्डा शुभम कुमार ने बताया कि मौके पर ट्रक की कटाई हो रही थी जिससे अलीगंज पुलिस के कब्जे में दिया गया है और अन्य कागजात सम्बन्धित जांच की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने कबाड़ी विशाल जायसवाल पुत्र विनोद जायसवाल निवासी ग्राम मखदूम नगर हाल पता हंस चौराहा आलीगंज को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया। पुलिस ने अधकटे ट्रक व कटे हुए सामान को बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध चोरी व बरामदगी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है ।