धोखाधड़ी कर प्रधान मंत्री आवास पास कराने के मामले में शिकायत
शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं कर रहा डूडा प्रशासन , सूंडा से शिकायत कर कार्यवाही की मांग
संवाददाता टाण्डा अम्बेडकर नगर। विवादित व स्थगन आदेश प्राप्त जमीन पर धोखाधड़ी कर प्रधान मंत्री आवास पास कराने की शिकायत पर स्थानीय डूडा के अधिकारियों द्वारा शिकायत के बाद भी कार्यवाही न करने पर एक पक्ष ने वित्त नियंत्रक सूडा उत्तर प्रदेश लखनऊ को पत्र भेज कर कार्यवाही करने की मांग की है। शिकायतकर्ता हयात मोहम्मद पुत्र स्व0 जमील अहमद निवासी मोहल्ला हयातगंज टाण्डा ने बताया कि मोहल्ला मीरानपुरा स्थित मौजा टाण्डा खास में उसकी भूमि गाटा स0 417 व 420 स्थित है जिसका मुकदमा उपजिलाधिकारी न्यायालय टाण्डा में विचाराधीन है जिसमे न्यायालय द्वारा मौके पर यथास्थित बनाये रखने व जमीन की नवीएत परिवर्तन करने से रोका गया है।उक्त भूमि पर विपक्षी रामजीत,लाल देव,मुन्ना पुत्रगण खन्नु निवासी मोहल्ला मीरानपुरा ने प्रधानमंत्री आवास पास कर लिया है जिसकी शिकायत करने के वावजूद स्थानीय अधिकारियों ने अभी तक आवास की स्वीकृति निरस्त नही की शिकायतकर्ता ने प्रधानमंत्री आवास से सम्बंधित अवर अभियंता पर भी मिली भगत होने का आरोप लगाते हुए आवास को निरस्त कर उपलब्ध कराई गई धनराशि को वापस लेने की मांग की है।