बिजली विभाग के संविदा कर्मी ने कहा,ऊपर के अधिकारियो तक जाता हैं कमीशन, चरम पर हैं भ्रष्टाचार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

•••वाह रे विजली विभाग, जेई बनकर वसूली कर रहें संविदा कर्मी

 

संविदाकर्मी को बचाने में लगा विभाग बीडीओ में आई अवैध वसूली की बात,वायरल

 

संवाददाता अंबेडकरनगर। बदनाम बिजली महकमा अपने संविदा कर्मी को जेई बनाकर अधिकारियों के द्वारा जमकर वसूली करा रहा है। फर्जी तरीके से रोज आम जनमानस के साथ ठगी का शिकार किया जा रहा है,एक संविदा कर्मी की बात तो हो तो ठीक है कई अन्य संविदा कर्मियों के द्वारा भी जगह-जगह पैसा लेकर बिल नहीं जमा किया गया नतीजा यह रहा की सरकार को क्षति पहुंचाई गई लेकिन विभाग है कि अपने संविदा कर्मी को बचाने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रही है, आखिर ऐसा क्या है कि वसूली करने वाले अपने संविदा कर्मी को बचाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहा हैं विभाग। जिसकी शिकायत और खबर चलने के बावजूद अभी तक संविदा कर्मी पर कोई कार्रवाई न होना कहीं न कहीं बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों की मिलीभगत की बू आ रहीं हैं।संविदा कर्मी के द्वारा कहा गया कि हमारे उच्च अधिकारी हमसे पैसा लेते हैं उनका कमीशन है कहीं ना कहीं कार्रवाई न होना यह सच्चाई साबित करती है। ज्ञात हो की सेवागंज 33/11 विद्युत उपकेंद्र का यह मामला है आदित्य मिश्रा नामक संविदा कर्मी द्वारा आए दिन ठगी का कार्य किया जा रहा है आम जनता त्राहि त्राहि कर रही है ऐसे ही एक दो मामले नहीं करीब दर्जनों मामले हैं जो इनके द्वारा किया गया है।जांच करवाने पर एक दो नहीं दर्जनों लोगों के द्वारा इनके बारे मे प्रमाण दिया जा सकता है।

उपभोक्ता का आरोप:-

एक हजार दो नहीं तो फर्जी कनेक्शन का लगाऊंगा रिपोर्ट:-संविदा कर्मी

3311 सेवागंज के भड़सारी फीडर के रकबा निवासी विश्वनाथ के द्वारा बताया गया कि उनका विद्युत कनेक्शन अप्लाई हुआ था। आदित्य मिश्रा घर पर गए वहां खुद को जेई बताया कहा रिपोर्ट लगाना है एक हजार रुपए दो नहीं तो रिपोर्ट गलत लगाकर फर्जी तरीके से कनेक्शन लेने की बात कह जुर्माना लगा दूंगा जिसके बाद यह एक हजार रुपए की वसूली कर लिए।

 

ओटीएस में छूट के बाद बीस हज़ार देने के बाद भी नहीं जमा हुई बिल

एनवा निवासी राजू ने बताया कि उसका बिजली बिल 39 हजार रुपये के करीब था ओटीएस छूट में 24 हजार जमा करना था जब मैं बिजली उपकेंद्र पर बिल जमा करने के लिए गया तो वहां आदित्य मिश्रा नामक ने बताया कि तुम मुझे 20 हजार रुपए दो तो मीटर के साथ छेड़छाड़ कर कम रीडिंग दिखाकर जमा करवा दूंगा ओटीएस छूट तो 24 हजार है 4 हजार रुपए और छूट मिलेगी पीड़ित ने बताया कि 20 हजार रुपए देने के बाद भी बिल कम नहीं हुआ ओटीएस खत्म होने के बाद मुझे 27 हजार रुपए जमा करना पड़ा यह संविदाकर्मी की गलती हैं, कैश काउंटर पर पहुचने के बाद यह मुझे बेवकूफ बना दिए।

महुवारी ग्राम से भी अवैध वसूली की वायरल हो चुकी हैं बीडीओ

महुवारी ग्राम पंचायत में यह जेई बनकर अवैध वसूली किए जिसकी शिकायत वीडियो आदि वायरल होने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुआ शिकायत पर विभाग द्वारा स्पस्टीकरण मांगा गया तो खुद को निर्दोष साबित करने के लिए लोकल लोगों का सहारा लेते हुए फर्जी तरीके से स्पष्टीकरण दे दिया गया।

केबल मीटर टूटने के हुई शिकायत में भी चार हज़ार की संविदा कर्मी ने की थी मांग

करमपुर बरसंवा निवासी राजेंद्र यादव ने बताया कि घर गिर गया था तो केबल मीटर सबकुछ टूट गया था जिसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन अदित्य मिश्रा द्वारा बाईपास बताकर 4 हजार रुपए मांगा गया बाद में एक हजार रुपए देकर मामला रफादफा किए अब फिर वही वीडियो के आधार पर एक हजार रुपए मांग रहे है।

क्या कहा संविदाकर्मी*

इस विषय पर एक ऑडियो क्लिप के अनुसार आदित्य ने बताया कि मैं जनता का भला कर रहा हूँ छूट के बाद भी 4 हजार रुपये कम करवा रहा था बाकी जो बचता वह मेरे ऊपर के अधिकारियों तक कमीशन जाता है।यही नहीं प्रतिदिन कही न कहीं से मामला उजागर होता रहता है।इस विषय पर अवर अभियंता रामजी चौधरी से वार्ता करने का प्रयास किया गया लेकिन  फोन उठाना जरूरी नहीं समझते

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है