दबंग का कहर , बालिका को खौलते तेल से जलाया , पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संदीप जायसवाल अंबेडकरनगर

टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हसनपुर सुन्थर में बोते सोमवार की देर शाम गांव में आयोजित संस्कृतिक कार्यक्रम में पूड़ी छन रहे तेल की कढ़ाई दबंगों द्वारा उलट देने से पूड़ी छानकर निकाल रही बालिका गम्भीर रूप से जलाने के मामले में कोतवाली टाण्डा पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिसमें 5 अभियुक्तों की गिरफ्तारी बीते मंगलवार की देर शाम को की गई और दो लोगों को आज बुधवार को गिरफ्तार किया गया है।

कोतवाल टाण्डा दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि घटना में शामिल शैलू उर्फ अविनाश वर्मा पुत्र सियाराम निवासी ग्राम संसारीपुर,सूरज यादव उर्फ गोलू पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम बहोरापुर ,प्रदीप यादव पुत्र मिठाईलाल निवासी ग्राम चिंतौरा,नितेश साहू उर्फ गुड्डू निवासी मोहल्ला मिरानपुरा,नवनीत यादव पुत्र कुलदीप निवासी ग्राम बहोरापुर ,विपिन गुप्ता उर्फ अवनीश पुत्र दिनेश चंद्र निवासी ग्राम चिंतौरा ,अभिषेक राजभर पुत्र राजेश्वर निवासी ग्राम बलया जगदीशपुर को कोतवाल श्री रघुवंशी व एस एस आई वेद प्रकाश यादव मय पुलिस टीम के गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया जहां से न्यायालय ने सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया।

उक्त संबंध में वादनी मेवाती देवी पत्नी स्व0 मिठाई लाल निवासनी ग्राम हसनपुर सुन्थर ने बताया कि बीते सोमवार की देर शाम में लगभग 7 बजे ग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रम था जिसमे वह अपनी बेटी पूजा के साथ समिति के बाहरी कलाकारों के लिए भोजन संजय पुत्र श्यामलाल के साथ बना रही थी और कढ़ाई में गर्म तेल से पूड़ी छान कर निकाल रही थी इसी बीच शैलू उर्फ अविनाश वर्मा पुत्र सियाराम निवासी ग्राम संसारी पुर,सूरज यादव उर्फ गोलू पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम बहोरापुर,राज यादव पुत्र अज्ञात निवासी पकड़ी भोज पुर,प्रदीप,गुड्डू,नवनीत व तीन चार अन्य लोग आए और गांव के प्रदीप राजभर उर्फ दीपू को गाली देते खोजते हुए आये और वादनी से पूछा दीपू कहां है तो वादनी ने कहा मैं नही जानती जिसपर सभी लोग मुझे व मेरी पुत्री को गाली देने लगे मेरी पुत्री के विरोध पर कहे कि अभी तुम दोनो को इसी कढ़ाई में डाल देंगे इतना कहते हुए कढ़ाई उठाकर गर्म तेल पूजा पर डाल दिये जिससे पूजा का शरीर कंधे से पैर तक आधा शरीर जल गया।शोर पर सभी अभियुक्त धमकी देते हुए चले गए। मामले में पुलिस ने बी एन एस की धारा 3(5),118(2),352,353(2) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है