प्रशस्ति पत्र पा चुके डीडीओ के नाजिर को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों घूस लेते हुए पकड़ा भेजा जेल
निलंबित सचिव को बहाल कराने के नाम पर दस हज़ार रुपए घूस की डिमांड किया था नाजिर
संवाददाता अम्बेडकरनगर । जिले में फिर हुई एंटी करप्शन टीम की कार्यवाही जिला विकास अधिकारी के नाजिर को 10 हजार रुपए घूस लेते हुए किया गिरफ्तार।निलंबित सेक्रेटरी का निलंबन हाईकोर्ट के आदेश पर हुआ था समाप्त, उसी को ज्वाइन कराने के लिए नाजिर ने मांगी थी 10 हजार रुपए की घूस ।एंटी करप्शन टीम ने नाजिर वीरेंद्र चौहान को जिला अस्पताल गेट के सामने से रंगेहाथों दबोचा लेकर पहुंची अकबरपुर कोतवाली लिखा पढ़ी कर जेल भेजने में जुटी एंटी क्रेपशन की टीम।भ्रष्टाचार निवारण संगठन अयोध्या मण्डल अयोध्या के नेतृत्व में निरीक्षक राय साहब द्विवेदी ट्रैप टीम प्रभारी भ्रष्टाचार निवारण संगठन अयोध्या टीम के द्वारा जिलाविकास अधिकारी के नाजिर वीरेन्द्र सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।शिकायतकर्ता विनोद कुमार पुत्र श्री लालमणि गुप्त निवासी ग्राम व पोस्ट हंसवर थाना हँसवर के द्वारा शिकायत की गई थी कि वीरेन्द्र सिंह उम्र 50 वर्ष पुत्र श्याम नारायण सिंह के द्वारा मा० उच्च न्यायालय के स्टे (तिलम्ब होने ‘ पर वहाली आदेश कराने के लिए 10,000/-( दस हजार रुपये की मांग की जा रहीं हैं। शिकायत के बाद एंटी क्रपशन टीम ने वार एसोसियेशन बिल्डिग के सामने से डीडीओ के नाजिर को गिरफ्तार कर रंगे हाथो पकड़ लिया और जेल भेज दिया ।
इनसेट
आप को बता दे कि विकास भवन में तैनात जिला विकास अधिकारी के नाजिर को डीएम और सीडीओ ने प्रशस्ति पत्र देकर कर सम्मानित किया था।जिसे ऐंटी क्रेपशन की टीम ने रंगे हाथों घूस लेते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।