आये दिन हो रही तालाब में डूबने से मौत आखिर इसका जिम्मेदार कौन 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शाशन प्रशासन आखिर कोई सुरक्षा व्यवस्था का विकल्प क्यों नहीं करता

कुछ तालाब को भू माफियाओं ने मौत का कुआँ बना दिया है 

जलालपुर अंबेडकरनगर। तालाब में कोईन (वेर्रा) तोड़ने घुसे दो युवक डूब गए। तीसरे साथी के हल्ला गुहार पर जुटे दर्जनों ग्रामीणों ने तालाब में घुस युवकों को तलाश कर उन्हे बाहर निकाला और सरकारी अस्पताल चैनपुर ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। दो युवकों की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।

सूचना पर पहुंची आजमगढ़ जनपद की पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जनपद मुख्यालय भेज दिया। दुर्घटना आजमगढ़ जनपद के सकरकोला तालाब में शुक्रवार सुबह घटित हुई।

जैतपुर थाना के किशुंदासपुर निवासी अमरीश मिश्र 32 और मोनू शर्मा 21 अपने घर से लगभग तीन किलोमीटर दूर आजमगढ़ जनपद के थाना अहरौला के सकरकोला गांव स्थित तालाब में बेर्रा कोइन निकालने गए थे। उनके साथ तीसरा साथी तालाब के बाहर बैठा था। इसी दौरान एक युवक तालाब में डूबने लगा दूसरा उसे बचाने गया किंतु वह भी गहरे पानी में डूब गया। बाहर खड़ा युवक दोनो युवकों को पाणी में डूबते देख घबरा कर चिल्लाने लगा। आसपास के ग्रामीण भी पहुंच गए किंतु तालाब में घुस कर उनकी मदद नहीं कर पाए।

टेलीफोनिक सूचना पर पहुंचे दर्जनों साहसी ग्रामीण तालाब में घुस कर दोनो को बाहर निकाला और नजदीक के सरकारी अस्पताल चैनपुर ले गए जहां चिकित्सक ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची जैतपुर और अहरौला पुलिस ने घटना का जायजा लिया।

दुर्घटना आजमगढ़ जनपद की थी लिहाजा अहरौला थाना की पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम भेज दिया।

थानाध्यक्ष जैतपुर ने बताया कि घटना हमारे थाना क्षेत्र की नहीं आज़मगढ़ क्षेत्र का मामला

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है