ईएमआई पर फाइनेंस करवाए गए फोन का ईएमआई और बाउंस का नकद रुपया जमा करने के वावजूद भी खाते से हजारों रुपए काट लेने तथा शिकायत करने पर गाली गलौज और मारपीट करने के मामले में पीड़ित द्वारा पुलिस में शिकायत कर कार्रवाई की गई है।
संवाददाता गोपी
मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा बजाज फाइनेंस कंपनी से ईएमआई पर बाइस हजार रुपए का सैमसंग मोबाइल फोन लिया गया था। ईएमआई किस्त बाउंस होने पर उसके द्वारा कंपनी की एजेंट विशाल कुमार तथा अजय चतुर्वेदी को एक बार में पूरा पैसा फाइन समेत नकद जमा कर दिया गया। उक्त एजेंट द्वारा पैसा नगद लेने के बावजूद ईएमआई जमा नहीं हुई जिसकी वजह से पीड़ित के अकाउंट से सोलह हजार रूपये की राशि काट ली गई। इस संबंध में जब पीड़ित द्वारा कंपनी के ऑफिस में जाकर शिकायत की गई तो कंपनी के मैनेजर अनिल कुमार यादव द्वारा गाली गलौज कर पैसा वापस करने से नकार दिया और मारपीट पर उतारू हो गए। फाइनेंस कर्मियों के द्वारा किए गए अपमान से आहत पीड़ित द्वारा उचित कार्रवाई हेतु पुलिस को तहरीर दी गई है।
इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, उचित कार्रवाई की जाएगी।
विदित हो कि जलालपुर नगर के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के दूसरे तले पर स्थित बजाज फाइनेंस कंपनी की ऑफिस है । उक्त ऑफिस में किस्त के हेराफेरी को लेकर आए दिन ग्राहकों से मारपीट, धोखाधड़ी, गुंडई के मामले आते रहते है। लेकिन उक्त कर्मचारियों के उत्पीड़न, शोषण के कारण आए दिन ग्राहकों के हजारों रुपए चूना लग जाता है। शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही न होने से उक्त कर्मचारियों के हौसले बुलंद है।
सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करे 87557 77000