अकबरपुर अंबेडकरनगर
जिलाधिकारी का आदेश कर्मचारियों के लिए हवा हवाई
मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का आदेश तहसीलदार अकबरपुर के लिए कोई मायने नहीं रखता
जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद सरकारी कर्मचारी गले में आईडी कार्ड नहीं करते धारण
जनता को अधिकृत और अनाधिकृत कर्मचारियों को पहचानने में बड़ी मुस्किल हो रही हैं
तहसील परिसर में लगा रहता है दलालो का जमावड़ा
वैसे भी आजकल अनाधिकृत कर्मचारियों का जमावड़ा कार्यालय में लगा हुआ है
*तहसीलदार अकबरपुर का नहीं उठता CUG number*
16.10.2024 से अनेकों बार तहसील दार साहब कई पीड़ित और वकीलों के द्वारा call किया गया परन्तु उन्होंने नहीं उठाया
लखनऊ हाई कोर्ट ने जिलाधिकारी को CUG number न उठाने पर तलब किया था
सूत्र बताते हैं और जन चर्चा है कि CUG number इसलिए तहसील दार नहीं उठाते क्योंकि वह अम्बेडकरनगर ड्यूटी करना पसंद नहीं कर रहे हैं
फोन न उठाने के कारण लोग नाराज होंगे और इनका ट्रांसफर गैर जनपद करवा देंगे
तहसील दार साहब ने तो CUG number के whatsapp पर भी जनता के बीच privacy लगा रखी है
सैकड़ों ग्राम सभा की पीड़ित जनता तहसीलदार से संपर्क करे तो कैसे करे बताइये जिलाधिकारी महोदय
जिस गरीब अमीर सामान्य जनता की गाढी कमाई के टैक्स से अर्जित इंकम से सैलरी लेते हैं उसी जनता से इतनी नफरत क्यों
सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करें 87557 77000