मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री के आदेश के बावजूद परिवहन विभाग और पुलिस विभाग खुलेआम चलवा रहा अवैध बसें, मुख्यमंत्री के आदेश का भी इन जिम्मेदार अधिकारियों पर नहीं दिखता कोई असर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

अम्बेडकरनगर: सैकड़ों डग्गामार बसों का जनपद में हो रहा संचालन, रोडवेज की बसों के राजस्व में लग रहा लाखों का चूना, RTO, ARTO, धारण किए मौन*

 

 

अर्पित श्रीवास्तव

परिवहन विभाग की लापरवाही से अंबेडकरनगर से भी सैकड़ो बसे लखनऊ के लिए और लगभग दो दर्जन से अधिक बसें दिल्ली के लिए रवाना होती है जो आजमगढ़ से चलकर दिल्ली के लिए जाती है वाया अंबेडकरनगर होकर लंबी मोटी रकम के डील के कारण परिवहन विभाग इन बसों पर नहीं करता कोई कार्यवाही मिठाई के डब्बे के मिठास में दबा हुआ है परिवहन विभाग एआरटीओ साहब भी उस मिठाई के मिठास में मत मस्त है।

वही अभी गत दिनों यूपी में ट्रक में वोल्वो की डग्गामार बस घुसी। 5 यात्रियों की मौत हुई। बस दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी। यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा हुआ। कई लोग घायल के घायल भी होने की सूचना मिली हैं।

ज्ञातव्य हो कि टांडा से लखनऊ जाने वाली बसों का संचालन प्रातः 3 बजे से शुरू होता है दिन भर दर्जनों डग्गामार बसों से ऊपर हर आधी घंटों पर इस बसों में सीट से अधिक सवारियां बैठा कर लखनऊ तक बसे फर्राटा भर्ती है, जब की यही नहीं टांडा से आप को गोरखपुर, शाहगंज, सुल्तानपुर, आजमगढ़, दिल्ली तक के डग्गामार बसों की सेवा मिलेंगी उपरोक्त बसे अवैध रूप से टूरिस्ट परमिट ले कर रोडवेज बसों के राजस्व का लाखों के चूने लगा रहीं हैं। लेकिन अम्बेडकरनगर का परिवहन विभाग सिर्फ कागजों की खानापूर्ति में आएदिन व्यस्थ रहता है, इन्हें रोडवेज बसों के वाहनों पर सवारियों से मिलने वाले लाखों के राजस्व को लग रहें चूने की न तो चिंता है न ही कोई फर्क पड़ता है, कहने को तो परिवहन विभाग के अधिकारी अपनी ईमानदारी की मिशाल पेश करने के उद्देश्यों से सिर्फ कभी कभार चेकिंग अभियान चला कर इक्का दुक्का डग्गामार वाहनों का चालन आदि कर के कार्यवाही से इतश्री ले लेते हैं। इनको न तो ये डग्गामार वाहनों के संचालन दिखाई पड़ते हैं, न तो इनके द्वारा सीट से अधिक सवारियां बैठा कर फर्राटा भरते वाहनों का संचालन दिखाई पड़ रहा हैं।

अगर जनपद का परिवहन विभाग अपनी अवैध धनलक्ष्मी की चिंता छोड़ कर कार्यवाही पर उतारू हो जाएं तो उक्त बसों का संचालन करवा रहे मालिकों की रीढ़ की हड्डी टूट जाएगी और रोडवेज के राजस्व में लाखों रुपए रोज वृद्धि होते दिखाई पड़ने लगेंगी।

उल्लेखनीय हैं कि अम्बेडकरनगर में भी डग्गामार वाहनों से अनेकों बार गंभीर एक्सीडेंट होने के मामले में ऐसी घटना घटित हो चुकी है।

फिर भी परिवहन विभाग की आंखें नहीं खुल रही हैं। आप को बता दे इसी प्रकार पूरे जनपद में डग्गामार वाहनों का संचालन अवैध रूप से निर्भीक हो कर पुलिस और परिवहन विभाग की मिलीभगत से संचालित हो रही हैं।

इसका मुख्य कारण यह भी है, जनपद अम्बेडकरनगर में एआरटीओ का सिपाही और रोडवेज के कर्मचारी भी इस भ्रष्टाचार में शामिल है।

हर आधी घंटों में संचालित होती है। इसी बसें और परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिखाई नहीं पड़ता है, एआरटीओ ऑफिस कार्यालय के सामने से कोतवाली थानों के सामने से पुलिस चौकी गेट के सामने से संचालित होती है।

ऐसी बसे फिर भी शासन प्रशासन की आंखों में बसे नहीं नजर आ रही हैं। आखिर ऐसी घटनाओं का जिम्मेदार कौन यदि शासन प्रशासन कार्रवाई किया होता तो आज इतने लोगों की जान बच जाती किसी का सुहाग बचता तो किसी का दीपक किसी बेटे का छाया और तो और सबसे बड़े मज़े की बात यहां है कि टांडा तहसील क्षेत्र अंतर्गत सरकारी रोडवेज के निकट से ही डग्गामार वाहनों में सवारियां बैठाई जाती है, उपरोक्त स्थान पर सवारियों के लिए कई ऑफिसों को बुकिंग करने हेतु खोला गया है। बकायदे यहां पर सवारियों के बुकिंग करने के लिए कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है। आप को बता दे कि इन डग्गामार वाहनों का संचालन टांडा रोडवेज से होता है और ये बसे खुलेआम से होकर दिनदहाड़े थाना अलीगंज पुलिस के नाक के नीचे से होकर गुजरती हैं। लेकिन इन थानेदारों से लेकर उक्त थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों की भी निगाहें इन पर नहीं पड़ती अगर पड़ती भी हैं। तो धनलक्ष्मी का प्रत्येक हफ्ते आगमन होने से नजरंदाज कर दिया जाता हैं। आखिर थाना अलीगंज के बाद भी अनेकों थाने और पुलिस चौकियां रस्ते में पड़ती हैं। किसी को भी टूरिस्ट परमिट लेकर इन डग्गामार वाहनों के फर्राटा भरने के संचालन नहीं दिखाई पड़ रहें हैं। कारण सिर्फ और सिर्फ धनलक्ष्मी है, जो डग्गामार वाहनों के अवैध रूप से संचालित होने से रोकने में रोड़ा बन रही हैं।

 

 

सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करें 87557 77000

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

रेस्टोरेंट में खाना खाने के उपरांत पैसे मांगने पर भड़के कथित सिपाही द्वारा रेस्टोरेंट के मालिक और कर्मचारी से गाली गलौज कर मारपीट करने के मामले में पीड़ित द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।