अम्बेडकरनगर जलालपुर उपजिलाधिकारी के निर्देश पर जलालपुर तहसीलदार कर रहे थे जांच जब तक जाँच पूरी न हो जाय तब तक खतौनी पर हो रहे निर्माण पर लगाया था रोक
करोड़ों रुपए की बेश कीमती जमीन है जलालपुर के वाजिदपुर का मामला
दोनों उच्च अधिकारियों के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए लेखपाल रविकांत त्रिपाठी अपने संरक्षण में दबंगों को खतौनी पर कब्जा करा दिया
7 वर्षों से वाजिदपुर में काबिज है यह रसूखदार लेखपाल बेश क़ीमती एरिया है वाजिदपुर
इन्हें उच्च अधिकारियों के आदेश का भी डर नहीं
विधवा के जमीन को दबंगों से मिलकर करा दिया कब्जा
बेखौफ रहता है यह रसूखदार लेखपाल रविकांत त्रिपाठी
जमीन कब्जा कराने के कई मामले में इस लेखपाल का नाम आ चुका है
यह तहसील यह दबंग लेखपाल चला रहा है
Suyash kumar mishra
अंबेडकरनगर। तहसीलदार के रोक के बावजूद दबंग ने करोड़ों रुपए कीमत की खतौनी की जमीन पर दीवाल आदि का निर्माण कर अवैध कब्जा कर लिया। विधवा तहसील और कोतवाली का चक्कर लगा रही है।
प्रकरण जलालपुर तहसील के अकबरपुर मुख्य मार्ग स्थित वेश कीमती भूखंड का है।
जलालपुर कस्बा के वाजिदपुर निवासिनी डॉ जेबा की खतौनी की जमीन अकबरपुर मुख्य मार्ग पर है। इस जमीन की कीमत वर्तमान समय में करोड़ों रुपए की है।
डा जेबा लखनऊ में शिया डिग्री कालेज में सहायक प्रोफेसर है। मुख्य मार्ग के किनारे इनकी जमीन होने के कारण पीछे की खतौनी धारक कृष्ण मोहन वर्मा आदि सड़क पर आने के लिए दबंगई पर उतारू हो गए।
बीते गुरुवार को डॉ जेबा उपजिलाधिकारी पवन जायसवाल को जमीन की पैमाईश कर कब्जा दिलाने का शिकायती पत्र दिया। शिकायती पत्र को उपजिलाधिकारी ने कार्यवाही के लिए तहसीलदार को नामित कर दिया।
तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने विपक्षियों को बुलाया और विधवा के सामने बैठाकर वार्ता की और कहा कि रविवार को लेखपालों की टीम द्वारा पैमाईश होगी इसी के बाद कोई निर्माण किया जाएगा। तहसीलदार का आदेश निर्देश मान डॉ जेबा लखनऊ चली गई जब रविवार को वापस लौटी तो देखा इनकी खतौनी की जमीन को विपक्षी कृष्ण मोहन वर्मा समेत अन्य किसानों ने तहसीलदार के निर्देश को दर किनार कर दिवाल निर्माण कर अपने कब्जे में ले लिया।
उप जिलाधिकारी जलालपुर ने जलालपुर तहसीलदार को सौंपी थी जांच
तहसीलदार जलालपुर कर रहे थे मामले की जांच इसी दरमियान लेखपाल ने करा दिया कब्जा
सवाल
आखिर क्यों बरस रही है जिलाधिकारी महोदय की लेखपाल पर कृपा किस सत्ताधारी नेता के दबाव में है अधिकारी किस उच्च अधिकारी के दबाव में है अधिकारी, आखिर लेखपाल के ऊपर कार्यवाही करने से क्यों डर रहे हैं उच्च अधिकारी ऐसा कौन सा दबाव है लेखपाल का जो इनके ऊपर कार्यवाही करने की हिम्मत तक नहीं जुटा पा रहे जिला अधिकारी महोदय
यह आदेश दे चुके हैं अपर जिलाधिकारी अंबेडकर नगर
अपर जिला अधिकारी ने भी कार्यवाही करने का निर्देश दिया है लेखपाल के ऊपर फिर भी बचाव किया जा रहा है
यह बोले तहसीलदार
तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यवाही तय है। विधवा को न्याय दिलाया जाएगा।
सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करें 87557 77000