जलालपुर तहसीलदार के सख्त आदेश के बावजूद दबंगों ने रातों-रात दीवाल उठाई , भू माफियाओं के हौसले बुलंद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजस्व विभाग व पुलिस की उदासीनता भू माफियों के हौसले बुलंद, दबंगई के बल पर जमीनों पर जबरन हो रहे कब्जे——-

गरीब शोषित वंचित लोगों का जीना अब दुर्लभ हो गया आए दिन ऐसे लोगों की संपत्तियां कब्जा हो रही हैं शासन प्रशासन सिर्फ तमाशा देख रहा है जब बड़ी घटनाएं हो जाती है तब पुलिस प्रशासन भी पहुंच जाता है उसके पहले कहता है राजस्व का मामला है जिले के सब उच्च अधिकारी पहुंच जाते हैं कार्रवाई करने के लिए तत्पर हो जाते हैं क्या कोई बड़ी घटना घटने से पहले उचित कार्रवाई नहीं हो सकती

बड़ा सवाल है कि क्या गरीब शोषित और वंचित होना ही सबसे बड़ा गुनाह है क्या इन्हें इस देश में जीने का अधिकार नहीं है सुकून से

Suyash kumar mishra

जलालपुर तहसील के राजस्व विभाग के मिली भगत अथवा उदासीनता से भूमाफियाओं व दबंग के हौसले बुलंद है। जिसके परिणाम स्वरूप लगातार जमीनों पर जबरन व दबंगई के बल पर कब्जा बढ़ रहा है। जिसको लेकर खतौनी धारक गरीब व असहाय डरा हुआ है।

 

बीते रविवार जलालपुर तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव की सख्त आदेश के वावजूद दबंगों द्वारा रातों-रात मुख्य मार्ग से सेट जमीन को बाउंड्री वॉल कर कब्जा कर लिया गया जबकि पीड़ित बीते 15 दिन से लगातार तहसील प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही थी ।

इतनी बड़ी हिम्मत भूमाफियाओं की तहसीलदार के आदेश के बावजूद दीवार खड़ी कर लिए यह तो कानून व्यवस्था को चैलेंज करने के समान हुआ

 

जब से जिलाधिकारी महोदय आए हैं और पुलिस अधीक्षक महोदय आए हैं तब से जमीनी विवाद का बाढ़ आ गया है जिले में

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है