थाने तक पहुंचा राजकीय महामाया मेडिकल कालेज का विवाद, दर्ज हुआ एससीएसटी का मुकदमा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

थाने तक पहुंचा राजकीय महामाया मेडिकल कालेज का विवाद, दर्ज हुआ एससीएसटी का मुकदमा

मेडिकल कालेज के सह प्राचार्य ने अपने ही प्राचार्य के विरूद्ध दर्ज कराया मुकदमा, शुरु हुई जांच

संवाददाता टाण्डा अम्बेडकरनगर।राजकीय महामाया ऐलोपैथिक मेडिकल कालेज सद्दरपुर के प्राचार्य डा0 अमीरुलहसन के विरुद्ध थाना अलीगंज पुलिस ने दलित उत्पीड़न एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना सी ओ टाण्डा को भेजी है। वहीं पर मेडिकल कालेज के पैथालोजी विभाग के सह प्राचार्य डा0 राजेश गौतम द्वारा अपने ही प्राचार्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने को लेकर मेडिकल कालेज अफरा तफरी व डॉक्टरों व कर्मचारियों द्वारा गोलबंदी दिखाई पड़ रही है।मामला बीते शुक्रवार को वेतन की मांग को लेकर हुए आंदोलन से शुरू हुआ जिसके बाद प्राचार्य ने डॉक्टरों को स्पष्टीकरण की नोटिस दी जिससे स्थिति तनाव पूर्ण हो गयी।डा0 राजेश गौतम ने आरोप लगाया कि वह बीते मंगलवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे एक विभागीय नोटिस के सम्बंध में प्राचार्य कार्यालय में प्राचार्य से बात करने गए जब सम्बंधित घटना के बारे में वीडियो रिकार्डिंग मांगी तो प्राचार्य डा0 अमीरुलहसन उत्तेजित हो गये और जाति सूचक शब्दो मे गाली गलौज देते हुए अभद्रता करने लगे जिसपर देर शाम को घटना की जांच सी ओ टाण्डा संजय नाथ तिवारी व थानाध्यक्ष अलीगंज गजेंद्र विक्रम सिंह ने की और रात्रि में प्राचार्य के विरुद्ध मु0 आ0 स0 26/24 धारा 504 आई पी सी व 3-1द ,3-1ध एस टी एस सी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया जिसकी विवेचना सी ओ टाण्डा संजय नाथ तिवारी द्वारा की जाएगी।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है