दिव्यांगों को सहायक उपकरणों के निःशुल्क वितरण हेतु परीक्षण शिविर का होगा आयोजन :- डीएम
एडिप योजना अंतर्गत विकास खंड भीटी में आज होगा आयोजन
संवाददाता अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि भारत सरकार की एडिप योजना अंतर्गत जनपद के विकासखंड भीटी में निवासरत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों के नि:शुल्क वितरण हेतु दिनांक 21 अगस्त (समय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे) को परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षण शिविर में दिव्यांगजन अपने साथ आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र – यू०डी०आई०डी० कार्ड एवं आय प्रमाण पत्र जिनकी सभी स्रोतों से मासिक आय ₹ 22500 प्रति माह से कम हो वह राजस्व विभाग, माननीय सांसद/माननीय विधायक एवं ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र हो को लेकर शिविर में निःशुल्क योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
उक्त परीक्षण शिविर के सफल आयोजन एवम् अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को सुगमता पूर्वक योजना से लाभान्वित करने हेतु जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी भीटी/नोडल अधिकारी को संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए शिविर स्थल पर यू०डी०आई०डी० कार्ड की अनिवार्यता के दृष्टिगत मौके पर जारी करने की व्यवस्था, पंजीकरण हेतु हाल एवं जांच विशेषज्ञों हेतु मेज, कुर्सी आदि की व्यवस्था, कंप्यूटरीकृत पंजीकरण व्यवस्था, लाभार्थियों के बैठने, पेयजल एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं सहित लाभार्थियों के सुचारू आवागमन की व्यवस्था तथा जिले में चयनित लाभार्थियों के एडिप फार्मों में जिला प्रशासन द्वारा मोहर सहित हस्ताक्षर किए जाने हेतु परीक्षण शिविर स्थल पर अधिकारी की नियुक्ति आदि व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर लेने के निर्देश दिए।