भियांव ब्लॉक के अधिकारियों की लापरवाही से जनता परेशान। संवाददाता रफीगंज अंबेडकर नगर। भियांव ब्लॉक क्षेत्र में ब्लॉक के अधिकारियों की मनमानी से जनता परेशान हो गई है वही ग्राम सभा फुलवारी के निवासी प्रभावती देवी की वृद्धा पेंशन लगभग 3 वर्ष से रुकी हुई है अधिकारियों का चक्कर काटते काटते परेशान हो गई हैं लेकिन पेंशन नहीं आ रही है जब वह पंचायत भवन पर पहुंची तो उनसे पंचायत सहायक सूरज यादव द्वारा केवाईसी मांगी गई लेकिन केवाईसी लगाने के बाद भी दो वर्ष हो गया लेकिन पेंशन नहीं मिली ब्लॉक केअधिकारियों द्वारा केवल जनता को गुमराह किया जाता है उनका कार्य नहीं किया जाता है आखिर क्या कारण है कि अधिकारी जनता का कार्य करना नहीं चाहते हैं जब तक प्रदेश सरकार द्वारा ब्लॉक के अधिकारियों की नकेल नहीं कसी जाएगी तब तक यह अधिकारी सुधरने वाले नहीं हैं इन्हें तो अपना जेब गर्म करने से मतलब होता है जनता से नहीं प्रदेश सरकार प्रत्येक ग्राम सभा के विकास के लिए जहां कई लाख रुपया खर्च कर रही है वहीं ग्राम सभा की हालत आए दिन दयनीय होती जा रही हैं ग्राम सभा में रोड पर सीमेंट के ईट और ईट को रोकने के लिए बगल में मिट्टी के ईंट की दीवार बनाई जाती है सीमेंटेड वह भी एक महीने के अंदर ही टूट कर सब छतिग्रस्त हो जाती है और सीमेंट की ईट की धज्जियां उड़ जाती है लेकिन अधिकारी उसे देखने तक नहीं आते हैं क्योंकि उनका कमीशन उनके पास पहुंच जाता है प्रधान द्वारा सरकारी पैसों का दुरुपयोग ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा लगातार किया जा रहा है वही फुलवारी ग्राम सभा में पक्की नाली कागज में दर्ज है लेकिन नाली जमीन पर नहीं है पक्का नाला बना वह भी केवल देखने के लिए पानी बहने के लिए नहीं बरसात होने पर फुलवारी ग्राम सभा में पानी जाम हो जाता है जिससे जनता काफी परेशान हो जाती है और संक्रमित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। प्रदेश सरकार को चाहिए कि एक उच्च स्तरीय टीम गठित कर प्रत्येक ग्राम सभा के विकास कार्य की जांच करवानी चाहिए यदि ग्राम सभा का विकास कार्य नहीं दिखाई पड़ता है तो ब्लॉक के अधिकारियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए क्योंकि ब्लॉक के अधिकारी सरकार को बदनाम करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं जहां प्रदेश सरकार जनता के लिए मेहरबान है वहीं जनता अधिकारियों की लापरवाही से परेशान है।
भियांव ब्लॉक के अधिकारियों की लापरवाही से जनता परेशान, वृद्धा पेंशन लगभग 3 वर्ष से रुकी हुई है
News India Digital
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]
[the_ad id='14896']