भ्रमण के दौरान एसपी ने चाय की दुकान पर कर्मियों के साथ पिया चाय किया भुगतान चहुओर हों रहीं सराहना
एसपी ने टाण्डा नगर के विभिन्न मोहल्लों में भ्रमण कर जनता से शांति व्यवस्था सम्बन्धी की वार्ता
संवाददाता टाण्डा अम्बेडकर नगर ।पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ ने आज बुधवार को टाण्डा नगर के विभिन्न मोहल्लों में भर्मण कर जनता से शांति व्यवस्था सम्बन्धी वार्ता की ओर कश्मिरिया चौराहे पर चाय की दुकान में बैठ कर चाय पी और सभी पुलिस कर्मियों व अधिकारियो को चाय पिलाकर अपने पास से दुकानदार को नगद भुगतान भी किया।
पुलिस अधीक्षक टाण्डा कोतवाली से मोटरसाइकिल से निकल कर पहले मोहल्ला मुबारकपुर पहुंचे जहां पर जर्जर हो चुके पुलिस चौकी के नव निर्माण का जायजा लिया। उसके बाद मुबारकपुर में स्थित अति संम्वेदनशील पोलिंग बूथ देखा और बाजार में पहुंच कर किराना व्यवसायी मोनू मिश्रा से बात की और बाजार में स्थित मस्जिद के पास अब्दुल हफीज से बात चीत किया। मुबारकपुर चुंगी मोड़ पर पहुंचकर सी सी टी वी कैमरे की चेकिंग की। उसके बाद नगर भर्मण करते हुए और आमजनों से मिलते हुए सकरावल गोठ पहुंचे जहां से कश्मिरिया चौराहे पर पहुंच कर चौराहे पर स्थित शिवनाथ वर्मा की चाय की दुकान पर बैठ कर सभी पुलिस कर्मियों के साथ चाय पी। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक ने टांडा कोतवाली में तैनात कांस्टेबल अमित तिवारी को अपने बीट क्षेत्र में उच्च कोटि का संवाद बनने व पुलिस सहयोगियों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ने व समय-समय पर लाभप्रद्ध सूचना प्राप्त करने के संबंध में जोड़ने के लिए नगद पुरस्कार भी दिया। भर्मण में सीओ संजय नाथ तिवारी कोतवाल सन्तोष सिंह ,उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव आदि मौजूद रहे।