शिक्षा ही विकास और जागरुकता की है कुंजी:-पुष्पा पाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिक्षा ही विकास और जागरुकता की है कुंजी:-पुष्पा पाल

बालिकाओं के साथ जेंडर भेदभाव और सुरक्षा व सम्मान पर आयोजित हुआ संवाद

संवाददाता अंबेडकरनगर। UPCEG नेटवर्क और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अंबेडकर के सहयोग से जन शिक्षण केंद्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन ग्राम पंचायत भस्मा में बालिकाओं के साथ जेंडर भेदभाव और सुरक्षा व सम्मान पर संवाद आयोजित किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत “बेटी हु मै बेटी मैं तारा बनूगी, तारा बनूगी मैं सितारा बनुगी” गीत गाकर किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित संस्था की सचिव पुष्पा पाल ने कहा कि शिक्षा ही विकास और जागरुकता की कुंजी है, जिससे हमारी बेटियां हर सफलता को हासिल कर सकती हैं यहाँ तक कि जमाने की सोच बदल सकती हैं. बेटियों को साक्षर, शिक्षित, स्वावलंबी, तकनीकी रूप से दक्ष और समझदार बनने और बनाने की सलाह दी.

पुष्पा पाल ने बालिकाओं को गुड टच – बैड टच पर चर्चा करते हुए कहा कि लिंग आधारित भेदभाव हमारे समाज में जाने अनजाने में बचपन से ही आरंभ हो जाते है। यह भेदभाव आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक वातावरण के कारण भी होता है, अब समय आ गया है कि हम सब लिंग आधारित भेदभाव और असमानता का विरोध करें, ताकि बेटियों और महिलाओं को भी जीने का सामान अवसर व वातावरण मिल सके.

ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के कार्यक्रम कोडिनेटर राम स्वरूप ने बेटियो को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों को अपने अंदर का हिचक दूर करना चाहिए, इससे बेटियां मानसिक रूप से मजबूत होंगी. उन्होंने 1090, 1098, 112, 1076, 1930, 108, 102, 181 हेल्प लाईन के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम में नैना, रिमझिम, ज्योति, लक्ष्मी, सुचिता, गोल्डी, अनीता के साथ नारी संघ की लीलावती, उर्मिला, गीता, सरोज, सुनीता, संगीता, पूनम के संस्था के राम हित, हेमलता, शर्मिला, पुनीता मौजूद रहे । कार्यक्रम का समापन संविधान की उद्देशिका पढ़कर किया गया।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है