असलहे से फायर कर बुनकर व्यवसायी से हुई लूट मामले में 24घण्टे बाद भी पुलिस खाली हाथ
शुक्रवार को कपड़े की साप्ताहिक बाजार करके अपने घर जा रहा था व्यापारी, बैग छीन कर फरार हुए लुटेरे
संवाददाता टाण्डा अम्बेडकर नगर।असलहे से फायर कर बुनकर व्यवसायी से हुई लूट से बुनकर नगरी में दहशत का माहौल व्याप्त है बीते शुक्रवार की रात्रि में लगभह नौ बजे उक्त घटना उस समय घटी जब टाण्डा कोतवाली व थाना अलीगंज का पुलिस बल शिवरात्री के अवसर पर शिव जी निकली बारात में लगी रही उक्त घटना थाना अलीगंज क्षेत्र के मोहल्ला अलीगंज स्थित सालार गढ़ कब्रिस्तान के पास घटी लुटेरे व्यवसायी का लैप टॉप, पैन आधार कार्ड व चेक बुक तथा एक हजार रुपये ही जो बैग में था लेकर फरार हो गए पुलिस एक व्यक्ति को शंका के आधार पर नामजद करते हुए अन्य के विरुद्ध लूट व धमकी का मुकदमा दर्ज किया है वहीं घटना को अल्पीकरण करने का भी प्रयास किया गया है । घटना स्थल का निरीक्षण देर रात्रि में पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ ने भी किया ।
घटना क्रम के अनुसार मोहल्ला अलीगंज सालारगढ़ निवासी मो0 फहद पुत्र मो0 शाहिद जो बीते शक्रवार की रात्रि में लगभग 9 बजे जनपद बाराबंकी में लगने वाली शुक्रवार को कपड़े की साप्ताहिक बाजार करके अपने व्यापारी मित्रों के साथ कार से लौटा और सालारगढ़ मस्जिद के पास सड़क पर उतरकर अपना बैग लेकर घर जाने लगा कि घर से थोड़ी दूर पहले ही मस्जिद व कब्रिस्तान के बीच मे खड़े तीन लुटेरों बैग छीनने लगे बैग न देने पर एक लुटेरे ने फायर भी किया उसके बाद बैग छीनकर मोटर साईकिल पर सवार होकर तीनों लुटेरे सालारगढ़ से आसोपुर जाने वाले मार्ग से फरार हो गए सूचना सी ओ टाण्डा शुभम कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय व थानाध्यक्ष अलीगंज मौके पर पहुंचे घटना के सम्बंध में आस पास लगे सी सी टी वी कैमरे भी खंगाला गया ।घटना के खुलासे हेतु जनपद की स्वाट टीम भी लगी हुई है पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है लेकिन अभी किसी नतीजे पर नही पहुंची है।घटना में पीड़ित के एक साथी सैफ निवासी मोहल्ला अलाहदादपुर को शंका के आधार पर अभियुक्त बनाया है। नगर के अंदर हुई इस दुस्साहसिक लूट से बुनकर नगरी में दहशत व्याप्त है।