सीओ के आदेश के बाद भी जलालपुर थाने से पीड़िता को नहीं मिला न्याय,तो सीएम और एसपी से मांगी न्याय

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पूरी रात जलालपुर थाने में बैठी रहीं पीड़िता पुलिस ने नहीं कराया मेडिकल जबरदस्ती करा दिया समझौता

दबंगों ने तोड़ा घर की लूट पाट थाने पर नही हुई पीड़िता की कोई सुनवाई,सीओ के आदेश पर भी नही दर्ज हुआ मुकदमा

संवाददाता अंबेडकरनगर। जनपद के पुलिस अधीक्षक जितने ही ईमानदार हैं उतना ही इनकी ईमानदारी पर पानी फेरने में जिले के सिपाही और दरोगा थानाध्यक्ष लगे हैं। जिसकी एक नजीर तब सामने आई जब जलालपुर थाना क्षेत्र ग्राम पकड़ी मरहरा में दबंग किस्म के लोगों ने पीड़िता का दरवाजा तोड़कर मकान गिरा दिए और लूट पाट भी की लेकिन पुलिस ने पीड़िता की एक भी नहीं सुनी। जब जलालपुर थाने से पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो थक हार का उच्चाधिकारियों का दरवाजा खटखटाया। अब देखना हैं पीड़िता को कहा तक न्याय मिल पाता हैं। पीड़िता राशिदा बानो पत्नी रियाज अली निवासी ग्राम पकड़ी मरहरा, थाना व तहसील जलालपुर, निवासिनी ने शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को देकर आरोप लगाया हैं कि  शाम को विपक्षीगण सद्दाम, आजम पुत्र अजीमुल्लाह एवं जमालुद्दीन पुत्र नूरहसन, असलम पुत्र नेवाजअली उनकी पत्नी जमीरूलनिशा सभी एकराय होकर गाली गुप्ता देते हुए घर के अन्दर घुस गये सद्दाम एवं जमालुद्दीन के हाथ में बांकी एवं टेगारी लिए हुए थे बोल रहे थे कि जान से सभी लोगों को मार डालो राशिदाबानो के ऊपर टूट पड़े और मारने पीटने लगे बचाव आई पुत्री जूही खातून दौडी तो उसके कन्धे के ऊपर टेगारी से मारे तथा घर के अन्दर तोड़ फोड़ करना शुरू कर दिये जिससे घर में रखे सामानों को तोड़ डाला बाक्स में रखा 10,000/- दस हजार रूपया भी विपक्षीगण उठा ले गये हल्ला गुहार पर अशफाक भी दौंड़ा तो उसको भी लात मूका डण्डा से मारे पीटे तथा जाते जाते जान से मार डालने एवं खत्म करने की धमकी दी । प्रार्थिनी का दरवाजा तोड़ डाले प्रार्थिनी इसकी सूचना 112 नम्बर पर दी तब जाकर विपक्षीगण गाली गुप्ता देते हुए जान से मार डालने की धमकी देते हुए भागे पीड़िता थाना जलालपुर गयी लेकिन विपक्षीगण के प्रभाव में थाने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दज नहीं की गई दस बजे रात तक थाना जलालपुर में बैठी रही कोई कार्यवाही नहीं हुई पीड़िता 26 जून की सुबह पुनः थाने पर गयी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई न ही चोटो का मेडिकल करवाया गया पीड़िता सी०ओ० जलालपुर के यहां गयी उन्होने मुकदमा दर्ज करने को कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता 27 जून को पुलिस अधीक्षक  के यहां प्रार्थनापत्र दिया और मुख्यमंत्री उ०प्र० शासन मुख्य सचिव उ०प्र० पुलिस महानिदेशक उ०प्र० एवं गृह सचिव ०प्र० को रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेज कर न्याय की मांग की हैं । पीड़िता बहुत ही गरीब असहाय महिला है विपक्षीगण काफी सरकश किस्म के व्यक्ति है। पीड़िता की जमीन को जबरन कब्जा करना चाह रहे है इसी रंजिश को लेकर बार बार मारा पीटा जा रहा हैं पीड़िता का मूल वाद संख्या 567 / 2024 रियाज अली बनामआ’जम आदि सिविल जज जू०डि०के न्यायालय में विचाराधीन है।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है