उचित दर विक्रेताओं की समस्याओं का होगा समाधान– जिलाधिकारी
कलेक्ट्रेट सभागार में विकास खण्ड कटेहरी के उचित दर विक्रेताओंविकास संपन्न हुई महत्त्वपूर्ण बैठक
अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास खण्ड कटेहरी के उचित दर विक्रेताओं की महत्त्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा उचित दर विक्रेताओं की समस्याओं एवम् सुझाओं को एक–एक करके गंभीरता से सुना गया।जिलाधिकारी ने बताया कि उचित दर विक्रेताओं की प्राप्त जनपद स्तरीय समस्याओं को जनपद स्तर से निस्तारित किया जाएगा शेष समस्याओं को शासन स्तर पर अथवा माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा जिससे उचित दर विक्रेताओं की समस्याओं का स्थाई समाधान सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त उचित दर विक्रेताओं को अवगत कराया गया कि उनके कमीशन के बढ़ोतरी एवं ट्रांसपोर्ट बकाए की धनराशि के भुगतान को सुनिश्चित किए जाने हेतु इसे माननीय मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में लाया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित महिला कोटेदारों से भी वार्ता की गई उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी की सोच है कि महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए जिसके क्रम में जनपद में 45 स्वयं सहायता समूहों को भी कोटा चलाने का कार्य दिया जा चुका है। जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बन रही हैं।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्ड धारकों में खाद्यान्न का वितरण सही ढंग से किया जाय जिससे किसी प्रकार की कोई शिकायत न आने पाये।उन्होंने ई-श्रम राशन कार्ड सत्यापनोपरान्त जारी करने एवं छूटे हुए यूनिट को नियमानुसार जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने राशन कार्ड में मुखिया व सदस्यों का ई०के०वाई०सी० शतप्रतिशत समय से पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया।बैठक के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य संबन्धित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।