किसानों को जानकारी नहीं किसान यूनियन ने दे दी सहमति
यह कैसा विकास नदी के अंदर लग रहा प्लांट
संवाददाता अंबेडकरनगर।अवसानपुर ग्राम पंचायत इन दिनों सुर्खियों में चल रहा है,महाराष्ट्र की जैनी कैमिकल कम्पनी यहां प्लांट लगाने के लिए उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर किसानों के साथ गजब का खेला कर रहा है, वहीं लगे हाथ किसानों के मसीहा कहे जाने वाले किसान यूनियन के पदाधिकारियों की एसडीएम कार्यालय में बैठक भी सम्पन्न हुई जबकि अभी तक अवसनपुर ग्रामीणों से कोई मुलाकात करने नहीं पहुंचा अजब गजब का खेला है साहब जिसकी जमीन जा रही उसने कोई सहमति नहीं दी किसान यूनियन वाले पहले ही मुहर लगा दे रहे हैं,
ज्ञात हो कि टांडा विकास खण्ड के अवसानपुर में महाराष्ट्र की जैनी केमिकल कम्पनी लग रही हैं, जिसमे करीब दो सौ एकड़ जमीन पर अधिग्रहण किया जाएगा मजे की बात तो यह है कि कम्पनी द्वारा नदी के बीच में जाकर जमीन खोजी जा रही है सूत्रों के अनुसार जैनी कम्पनी नदी किनारे से करीब तीन किलोमीटर अंदर तक जमीन पर अधिग्रहण की तैयारी कर रही हैं, जबकि उक्त जमीन पर ग्रामीणों ने बहुत पहले ही मुकदमा दायर किया था लेकिन जब शासन सत्ता अपनी तो मुकदमा खत्म करने में कितना समय लगता है,
जबकि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने बिहार नदी मामले में न्यायालय ने कहा कि कोई भी राज्य नदी के स्वामित्व को लेकर दावा नहीं कर सकता, क्योंकि यह एक प्राकृतिक संपत्ति है और इस पर पूरे देश का अधिकार है। यह कहकर न्यायालय ने हर्मन डॉक्ट्रिन और जल के प्राकृतिक बहाव के सिद्धांत, दोनों ही सिद्धांतों को नकार दिया और ‘न्यायसंगत बँटवारे या इस्तेमाल’ के सिद्धांत पर ज़ोर दिया।यानी कि कोई भी नदी के कछार को अतिक्रमण कर कोई भी निर्माण कार्य नही कर सकता लेकिन यहां इसके उलट अधिकारी कर्मचारी लेखपाल आदि सब नदी में इन दिनों तेजी से जैनी कम्पनी का प्रॉजेक्ट तैयार करने में लगे हुए हैं,
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों को अखबार में लिखी खबर के माध्यम से मालूम हुआ कि यहाँ कम्पनी लग रही हैं किसान यूनियन के साथ बैठक चल रही हैं, जब बाढ़ आफत सांसत आई तब कोई किसान यूनियन आज तक अवसानपुर मे नहीं दिखाई दिया आज यह हम लोगों के मालिक हो गए कौन है यह जो आज तक दिखाई नहीं दिए और हमारी जमीन के लिए आज बैठक कर रहे हैं।किसानों द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है कि किसान यूनियन हो या कोई हमसे आकर बात करे कम्पनी लगेगी तो तरक्की होगी लेकिन कहा लगेगी क्या लगेगा कैसे लगेगा हमे तो बताए ग्राम प्रधान को लेकर कोई भी फैसला कर लिए हो गया आदेश ऐसा थोड़ी है।पहले यहां की जनता के साथ वार्ता हो तभी कुछ हल निकलेगा अन्यथा हम लोग माननीय न्यायालय में नदी के कछार कब्जा करने के सम्बंध में मुकदमा दायर करेंगे