किसानों को मिला सुनहरा मौका 16 अगस्त तक नलकूप के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने का बढ़ा समय

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

किसानों को मिला सुनहरा मौका 16 अगस्त तक नलकूप के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने का बढ़ा समय

संवाददाता गोविन्द साहब अम्बेडकर नगर। रामनगर विकासखंड क्षेत्र के विद्युत वितरण खंड रामनगर आलापुर के एसडीओ अमित ने बताया कि किसानों के लिए सुनहरा मौका चल रहा है नलकूप के रजिस्ट्रेशन का समय अवधि 16 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन के लिए बढ़ा दिया गया है आप सभी ग्रामीण क्षेत्र वासियों के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे नलकूप रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को 16 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है कि जिससे आप सभी किसान मित्र भाइयों ज्यादा से ज्यादा खेतों की सिंचाई के लिए नल को का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन एवं डिवीजन पर आकर करवाएं इस सुनहरा मौका का लाभ आप सभी किसान भाई लोगों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा नलकूप रजिस्ट्रेशन का लाभ उठाएं एसडीओ ने बताया कि कार्यालय में समय से बैठकर शासन के मनसा अनुसार आए हुए उपभोक्ता फरियादियों का फरियाद शत प्रतिशत सुनकर निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया जो भी समस्याएं हैं ठीक करके शासन के मनसा निर्देशानुस और किया जाएगा काम।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है