डीजल की दुकान पर लगी आग लाखों का नुकसान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रफीगंज बाजार में डीजल की दुकान पर लगी आग लाखों का नुकसान ।

स्वरूप संवाददाता रफीगंज अंबेडकर नगर कटका क्षेत्र के अंतर्गत रफीगंज बाजार में रामजस यादव के पास लाइसेंसी डीजल की दुकान है जिसमें प्रकाश का पर्व दीपावली के दिन ही लगभग शाम को 7:30 बजे आग लग गई बताया जा रहा है कि मोमबत्ती जलाई गई थी उसी से डीजल निकालने वाली पाइप में आग लगी और थोड़ी ही देर में पूरे ड्रम में आग लग गई जिसमें पूरा तेल जलने लगा । सूचना मिलते ही घटनास्थल पर कटका थानाध्यक्ष विवेक वर्मा अपने पुलिस बल के साथ पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और आग को बुझाने में बड़ी सक्रियता से कार्य करना प्रारंभ किया और आग बुझाने में भी कामयाब रही क्योंकि की आग अपना भयंकर रूप ले चुकी थी फायर ब्रिगेड की टीम सक्रियता से आग पर काबू पा लिया वहीं फायर ब्रिगेड की टीम और कटका पुलिस तब तक नहीं गई जब तक की रात में 10:30 बजे तक पूरी आग बुझ न गई थाना प्रभारी भी क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते रहे की क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना ना हो लेकिन बताया जा रहा है कि रामजस यादव का लगभग लाखों रुपया का नुकसान हो गया है जिससे रामजस यादव का परिवार मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया है। घटनास्थल पर क्षेत्रीय लेखपाल घनश्याम वर्मा भी पहुंचे चुके थे और बताया कि जो भी आपका नुकसान हुआ है इसका रिपोर्ट लगाकर शासन को भेज दिया जा रहा है।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है