उच्चाधिकारियों के कार्यालयों में चक्कर काटने को मजबूर। महिला ने उपजिलाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अपनी जमीन पर कब्जा पाने तथा खेती नहीं कर पाने से परेशान विधवा महिला अपने नाबालिग पुत्रियों संग न्याय पाने के लिए उच्चाधिकारियों के कार्यालयों में चक्कर काटने को मजबूर है। महिला द्वारा उप जिलाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।

 

संवाददाता गोपी

मालीपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर बाकरगंज निवासिनी महिला बिंदु देवी पत्नी स्वर्गीय श्री कृष्ण यादव ने बताया कि उसके सास की मृत्यु होने के उपरांत वह और उसके देवर ग्राम सभा के गाटा संख्या 88 की आधे आधे के हिस्सेदार हैं। महिला ने आरोप लगाया कि उसके देवर जो होमगार्ड भी हैं अपनी दबंग व पहुंचकर बल पर पूरी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। महिला के ससुर की मृत्यु होने के बाद उसके देवर देवरानी द्वारा उसकी सास के हिस्से में वरासतन आई हुई एक तिहाई जमीन को धोखे से वर्ष 2019 में ही अपने नाम करवा लिया गया। इस वरासत पर महिला द्वारा तहसीलदार की अदालत में आपत्ति भी दाखिल की गई है।

बीते 11 नवंबर को उक्त जमीन पर खेती करने को लेकर हुए विवाद में जब डायल 112 को बुलाया गया तो पुलिसकर्मियों द्वारा खतौनी के आधे आधे भाग पर खेती करने की बात कही गई जिसको महिला के देवर द्वारा अस्वीकार कर दिया गया।

महिला ने बताया कि वह अपनी नाबालिग पुत्रियों के साथ खेती के सहारे किसी तरह से जीवन यापन करती है। ऐसे में पुश्तैनी जमीन के संपूर्ण रकबे पर कब्जे को रोकने हेतु तथा उचित विधिक कार्रवाई करने हेतु महिला द्वारा उप जिलाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक से मिलकर कार्रवाई की मांग की गई है।

 

सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करे 87557 77000

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है