न्यू ताज के बैनर तले आयोजित चार दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

न्यू ताज के बैनर तले आयोजित चार दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

झजवाँ को मौलाना मोहम्मद क़ासिम अशरफी के हाथों ट्रॉफी तथा 11111 उपविजेता को 5555 रुपए देकर किया गया पुरस्कृत

संवाददाता बसखारी अंबेडकर नगर।नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के ख़ादिमटोला खेल मैदान में न्यू ताज के बैनर तले आयोजित चार दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार को हुआ समापन। झजवाँ टीम ने अपनी जीत हासिल किया जीत की ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल रही इस अवसर पर खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियो ने दोनो टीमों के कप्तान के साथ मैंदान मे टास कराते हुए सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया और खिलाड़ियों को अच्छा खेल दिखाने के लिए प्रेरित किया ।फाइनल खेल का शुभारंभ होने के साथ यह मैच काफी दिलचस्प रहा इस टूर्नामेंट का फाईनल मैच झजवाँ व किछौछा के जी एन के बीच खेला गया। सैकड़ों दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में झझवा की टीम बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित छः ओवर में 68 रन की पारी खेली जबकि किछौछा के जी एन की टीम को लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 66 रन बना सके इस प्रकार 2 रनों से पराजित हो गई। झझवा की टीम ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाने में सफल रही तत्पश्चात पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आरंभ किया गया जिसमें विजेता टीम झजवाँ को मौलाना मोहम्मद क़ासिम अशरफी के हाथों ट्रॉफी तथा 11111 रुपए नगद देकर पुरस्कृत किया तथा उपविजेता टीम के जी एन को नदीम खान के हाथों ट्रॉफी तथा 5555 रुपया नगद देकर पुरस्कृत किया गया मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द सीरीज के खिलाड़ियों को सपा नेता फ़ैज़ खान के हाथों कूलर देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही मुख्य अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों तथा टूर्नामेंट के आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होने से गांव अस्तर के खिलाड़ियों की प्रतिभा बाहर आती है।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

रेस्टोरेंट में खाना खाने के उपरांत पैसे मांगने पर भड़के कथित सिपाही द्वारा रेस्टोरेंट के मालिक और कर्मचारी से गाली गलौज कर मारपीट करने के मामले में पीड़ित द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।