अम्बेडकरनगर जलालपुर
Suyash kumar mishra
ग्राम विकास अधिकारियों का कार्य करते हुए अनाधिकृत लोग
विकासखंड जलालपुर हमेशा सुर्खियों में रहता है
*एक और मामला प्रकाश में आया* यहां पर अनाधीकृत लोगों का कुर्सियों पर कब्जा
बड़ा सवाल
सभी जरूरी लिखा पड़ी करते हैं रोजगार सेवक व जरूरी कागजातों को लिखकर करते हैं तैयार ग्राम विकास अधिकारी सिर्फ करते हैं सिग्नेचर धन्य हो ऐसा सिस्टम
*किस डिग्री के तहत रोजगार सेवक लिखा पढ़ी का कार्य कर रहे हैं*
जनता की प्राइवेसी हो रही भंग आए दिन हो रहा साइबर क्राइम इसी तरह जनता का हो जाता है डाटा लीक
*धड़ल्ले से जिम्मेदार अधिकारियों का कार्य करते हुए अनाधिकृत लोग*
पूरे ब्लॉक में भ्रष्टाचार भरा हुआ है अवैध सिस्टम जारी है
सुबह 10:00 बजे ग्राम विकास अधिकारी कार्यालय में नहीं उपलब्ध रहते हैं ,
इनके कार्यालय पर सारी जिम्मेदारी रोजगार सेवक कर्मचारियों पर निर्भर है
*यह बोले ग्राम विकास अधिकारी*
वही इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि रोजगार सेवक है और उन्हें सरकार मानदेय देती है हम लोग जब व्यस्त रहते हैं तो रोजगार सेवक लोग कार्य करते हैं
*यह बोले खंड विकास अधिकारी*
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी जलालपुर से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा इस प्रकार कार्य करने के लिए रखे गए लोग अवैध है
सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करें 87557 77000