टाडा अम्बेडकर नगर।भगवान भाष्कर के आराधना का पर्व डाला छठ कार्तिक शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि को मनाया जाता है। इस महापर्व का चार दिवसीय विधान है। पहले दिन चतुर्थी तिथि 5 नवम्बर को नहाय खाय से प्रारम्भ होगा। पंचमी तिथि 6 नवम्बर को खरना की रस्म निभायी जायेगी। षष्ठी तिथि 7 नवम्बर को व्रत का मुख्य तिथि होती है। शाम को व्रतधारी महिलाएं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देगी। सप्तमी तिथि 8 नवम्बर को अरूणोदय बेला में सूर्य को अर्ध्य देकर व्रत पूर्ण किया जायेगा। वहीं दूसरी ओर छठ पूजा को देखते हुए सरयू नदी के किनारे स्थित प्रसिद्ध श्री हनुमान गढ़ी घाट व राजघाट पर भव्य तैयारियां की जा रही है। लाइट, साउंड, विघुत झालर व साज सज्जा के अलावा राजघाट पर स्थापित छठ माता की भव्य प्रतिमा लोगों को आकर्षित करेगी । पर्व की तैयारी व्यवस्था में राजघाट पर श्री केन्द्रीय दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष विशाल मांझी, पप्पू मांझी आदि लगे हुए हैं। वहीं हनुमान गढ़ी पर भाजपा नेता जय प्रकाश यादव, नवनीत जायसवाल, सुधीर अग्रहरि आदि लगे हुए हैं। भाजपा नेता जयप्रकाश यादव ने बताया कि छठ पर्व पर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से उदासीन रहती है। जिस कारण हम लोग खुद सरयू घाट की सफाई, प्रकाश, साउंड व घाट की साज सज्जा करते हैं।
भगवान भाष्कर के आराधना के लिए सरयू नदी के किनारे स्थित प्रसिद्ध श्री हनुमान गढ़ी घाट व राजघाट पर भव्य तैयारियां की जा रही है
News India Digital
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]
[the_ad id='14896']
दबंग ने नाली निर्माण कार्य को रोका, शिकायत के बाद नही हुआ निस्तारण
News India Digital
कजपुरा गांव में डबल रोल का बहरूपिया ले रहा लाभ अम्बेडकर नगर प्रशासन मौन
News India Digital