अवैध हॉस्पिटलों पर कब होगी कार्रवाई
कुकुरमुत्ते की तरह हर गली मोहल्ले में संचालित हो रहे हॉस्पिटल क्लिनिक
भ्र्ष्टाचार का घुन ऐसा है कि जिसको लग जाता है तो पूरा सिस्टम ही खोखला हो जाता है, फिर चाहे वह शिक्षा विभाग हो चिकित्सा विभाग हो सुरक्षा विभाग हो ,विकास विभाग हो या फिर कोई भी जब जिले पर बैठे आलाहाकिम मनमानी करने लगे तो उस विभाग के राम मालिक है।
ज्ञात हो अम्बेडकर नगर जनपद के नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज में जहां अवैध हॉस्पिटलों की भरमार है तो वहीं अवैध डायग्नोस्टिक सेंटर की भी भरमार है जहां मनमानी तरीके से वसूली की जाती है,इल्तिफ़ातगंज बाजार स्थित विश्वकर्मा मार्केट में बगैर पोस्टर बैनर बगैर रजिस्ट्रेशन हुए खुलेआम डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन किया जा रहा है,जहां जमकर धनउगाही किया जा रहा है यही नहीं नगर पंचायत में चौराहे पर भी डायग्नोस्टिक सेंटर खोल अवैध धनउगाही किया जा रहा है सूत्रों के अनुसार यहां पर नए नए बगैर जानकारी के युवाओं को खून जांच अल्ट्रासाउंड एक्सरे आदि के लिए तैयार किया जाता है अब यह नवजवान जिन्हें चिकित्सा सम्बंधित एबीसीडी नही मालूम वह क्या जांच करेंगे यहां पर मरीजों के जिंदगी मौत के साथ खिलवाड़ किया जाता है, मजे की बात तो यह है कि कमीशन के चक्कर में पूर्व में सीएमओ साहब की टीम ऐसे लोगों को छोड़कर चली गई थी सूत्रों के अनुसार जहां मोटी रकम मिली वह ओके हैं जहां नही मिला वहां पर एफआईआर दर्ज कराया गया व उसे सीज कर दिया गया ऐसे ही जब सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही करने की हिदायत दी जा रही हैं तो जनपद के उच्चाधिकारियों को अपनी जेब गर्म करने का अच्छा मौका मिल गया है।