नवीन परती की जमीन पर रास्ता रोक किया जा रहा अवैध कब्जा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*सरकारी नवीन परती की जमीन पर ‌ सार्वजनिक रास्ता रोक कर‌ किया जा रहा अवैध निर्माण*

*प्रार्थना पत्र देने के बाद भी नहीं हो रही है कार्यवाही कहीं प्रशासन बड़ी घटना का तो नहीं कर रहा है इंतजार*

 

संवाददाता भीटी अंबेडकर नगर। भीटी तहसील क्षेत्र भीटी ग्राम सभा मजरा नाऊ का पूरा का मामला है जहां‌ सरकारी ‌‌जमीन नवीन परती पर‌ सार्वजनिक रास्ता ‌अवरुद्ध कर जबरन कब्जा किया जा रहा है ‌ जिसकी शिकायत जिलाधिकारी अंबेडकर नगर व उप जिलाधिकारी भीटी और आईजी आर एस के माध्यम से शिकायत किया गया है इसके बाद भी सरकारी जमीन लगातार कब्जा किया जा रहा है ‌ एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट आदेश है कि सरकारी जमीन पर अगर किसी का अवैध कब्जा है तो उसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए लेकिन यहां ‌भीटी तहसील क्षेत्र‌ में ‌ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आदेशों की धज्जियां उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं यहा के अधिकारी कर्मचारी जबकि इस बात के लिए लेखपाल भीटी को फोन के माध्यम से पिछले 28 तारीख से लगातार अवगत कराया जा रहा है इसके बाद भी मामले को ठंडा बस्ते में डालने पर‌ पूरा प्रयास जारी है जिसकी शिकायत फोन के माध्यम से जिलाधिकारी अम्बेडकर नगर को व प्रार्थना पत्र के माध्यम से शिकायत किया गया है इसके बाद भी विपक्षी द्वारा लगातार सरकारी जमीन ‌ सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण ‌ करता चला रहा है और‌ ‌ डायल 112 ‌ बुलाया जाता है तो वहां काम कर रहे मिस्त्री और लेबर भाग लेते हैं इसके बाद जब पुलिस प्रशासन वहां से चले जाते हैं फिर मनबढ़ व्यक्तियों द्वारा‌ सार्वजनिक रास्ते पर ‌ निर्माण कार्य शुरू कर लिया जाता है ‌ इस मामले को लेकर लेखपाल भीटी से कई बार पीड़ित द्वारा बताया गया लेकिन लेखपाल द्वारा ‌ बताया जा रहा है कि आज देखेंगे कल देखेंगे लगभग 15 दिन का समय निकल गया ‌ राजस्व कर्मचारी की लापरवाही के चलते विपक्षी लगातार दीवाल को उठाने में सफल होते जा रहे हैं कहीं ऐसा तो नहीं है कि शाशन प्रशासन बड़ी घटना का तो नहीं इंतजार कर रहा है

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है