पैसे के लेनदेन को लेकर हुई जमकर मारपीट के मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता संदीप जायसवाल

टांडा अम्बेडकर नगर। बकाया पैसे के लेनदेन को लेकर हुई जमकर मारपीट के मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

मामला कोतवाली टांडा क्षेत्र के मोहल्ला राजघाट छज्जापुर उत्तरी का है। वादी मोहम्मद सहरोज पुत्र इकराम निवासी मोहल्ला राजघाट छज्जापुर उत्तरी ने पुलिस को अपने दिए हुए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह पावर लूम चलाकर अपनी जीविका चलता है। मंगलवार/बुधवार शिवरात्रि में 12 से 1 बजे पावर लूम चलाकर विपक्षी सैफ अली व मेराज अहमद पुत्रगण बदरुद्दीन की दुकान पर प्रतिदिन की तरह चाय पीने गया था तो विपक्षीगण ने अपना पहले का बकाया रुपया माँगा जिस पर मेरे द्वारा उन्हें रविवार को पैसा देने के लिए कहा गया परंतु वह लोग गुस्से में आकर मुझे पटक- पटक कर ईट से मरने लगे जिस कारण मेरे हाथ की हड्डी टूट गई। मेरे पिता मेरा इलाज करने के लिए मुझे फैजाबाद लेकर चले गए थे इसीलिए पुलिस को सूचना देने में देरी हुई है। पीड़ित का यह भी आरोप है कि इलाज कराकर वापस आने के बाद जब मेरे पिता ने विपक्षीगणों से घटना की जानकारी करनी चाही तो उन लोगों द्वारा पुनः गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है जांच की जा रही है आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 

Suyash Kumar Mishra 8755777000

Leave a Comment

[the_ad id='14896']