अम्बेडकरनगर- संचारी रोग अभियान के नाम पर विकासखंड कटेहरी के ग्राम पंचायतों में मची है लूट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिना चुना, ब्लीचिंग, फॉगिंग का कार्य कराए बगैर हज़ारों रुपये का हो गया भुगतान

एमके ट्रेडर्स, जीके ट्रेडर्स के नाम सबसे अधिक भुगतान

 

Suyash kumar mishra

अंबेडकरनगर। ग्राम पंचायतों में फागिंग चुना ब्लिचिंग का कार्य कराए बगैर हजारों रुपए का भुगतान कर दिया गया।

यह हाल तब है जब भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति का दावा कर रही है।

विदित हो कि वर्तमान समय में संचारी रोग अभियान का कार्यक्रम चल रहा है।

जिलाधिकारी समेत अन्य तहसील के अधिकारी रैली को झंडी दिखाकर संचारी रोगों के प्रति आम लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

इसी के आंड में ग्राम पंचायतों में लुट मच गई है।

प्रधान और सचिव उच्चाधिकारियों से मिलीभगत कर गांव से मच्छर मारने के लिए जहां फॉगिंग वही चुना ब्लिचिंग खरीदारी कर अपनी चहेती संस्थाओं को फर्जी भुगतान कर मलाई काट रहे हैं।

यह हम नहीं अपितु ऑनलाइन भुगतान से पता चल रहा है। क्षेत्र पंचायत कटेहरी के समसुद्दीनपुर 14800 , सरखाने 17510 , सिनझौंलिया 3550 , विकवाजीतपुर 19650 , खेमापुर 19650 , तिवारीपुर 18500 , भिउरा 11125 , आशाजीतपुर 11500 , अन्नावाँ 16820 रुपए का भुगतान किया गया।

उक्त सभी ग्राम पंचायतों के दर्जनों ग्रामीणों से उक्त फागिंग चुना ब्लिचिंग छिड़काव की जानकारी ली गई।

ग्रामीणों ने बगैर नाम प्रकाशित की शर्त पर बताया कि न तो गांव में कभी फागिंग की है और न चुना ब्लीचिंग आदि का प्रयोग किया गया है। भुगतान फर्जी लिए गया है।

 

उक्त ग्राम पंचायत केवल बानगी है। फागिंग चुना ब्लिचिंग आदि का छिड़काव लगभग 90 फीसद ग्राम पंचायतों द्वारा किया गया है।

खंड विकास अधिकारी कटेहरी से चुना ब्लीचिंग फॉगिंग के बारे में जानकारी पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमें जानकारी नहीं है

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है