तकनीकी बल व युवा शक्ति के बल पर भारत बना विश्व का सबसे ग्रोथ करने वाला देश:-डा राणा रणधीर 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

तकनीकी बल व युवा शक्ति के बल पर भारत बना विश्व का सबसे ग्रोथ करने वाला देश:-डा राणा रणधीर

देव इंद्रावती महाविद्यालय में आयोजित हुआ टैबलेट वितरण कार्यक्रम

संवाददाता अंबेडकरनगर। देव इंद्रावती महाविद्यालय कटेहरी में उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशा के अनुरूप सभी युवाओं को तकनीकी रूप से स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से 879 छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरण के बीजेपी जिला उपाध्यक्ष देव इंद्रावती महाविद्यालय के प्रबंधक डा राना रणधीर सिंह के कर कमलो से किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण धूप दीप के माध्यम से मुख्य अतिथि डा राना रणधीर सिंह प्राचार्य डा ए बी सिंह कला संकाय के अध्यक्ष डा बीरबल शर्मा के द्वारा किया गया. अतिथि गणों का स्वागत डा तेज भान मिश्र ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया. मुख्य अतिथि डा रणधीर सिंह ने कहा आज के तकनीकी युग में सभी किशोरो को अपनी स्कील में विकास करना चाहिए तकनीकी रूप से मजबूत होकर देश के विकास में योगदान दें स्वयं रोजगार के साधन का विकास करें. आज तकनीकी बल व युवा शक्ति के बल पर भारत विश्व का सबसे ग्रोथ करने वाला देश बन गया है। आज भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के मार्ग पर अग्रसर है। प्राचार्य डा ए बी सिंह ने तकनीकी शिक्षा देने पर जोर दिया। आज महिलाये विश्व के सभी क्षेत्र में अपना योगदान तकनीकी शिक्षा के बल पर ही कर रही हैं. इस अवसर पर डा साधना श्रीवास्तव डा नीता मिश्र विनय तिवारी अमित पाण्डेय महेन्द्र सिंह दुर्वेश जय प्रकाश मौर्या डा सलीम अहमद आदि उपस्थितरहे।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है