प्रतीक चिन्ह और साल में खुश हो गए पूर्व मंत्री, आवास पर कमिश्नर उद्योग ने मांगी माफी किया सम्मानित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

इतने पोपो गंडे के बाद उपायुक्त उद्योग कमिश्नर ने पूर्व मंत्री के आवास पर पहुंच कर किया सम्मानित

संवाददाता अंबेडकरनगर। दो दिन पूर्व ही पूर्व मंत्री की एक बीडीओ वायरल हुईं थी। कि जितना अपमान मेरा इस सरकार में अधिकारियो द्वारा किया जा रहा हैं। उतना कभी मैं अपमानित नही हुआ। उक्त बाते पूर्व मंत्री व 15 वर्ष विधायक रह चुके धर्मराज निषाद ने तब नाराज़ होकर कहा था जब  नगर के शिवाय लॉन में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग शेरेमनि कार्यक्रम में पहुंचे और उन्हें बैठने के लिए कुर्सियां तक नहीं मिली और अधिकारियो ने पूर्व मंत्री का सम्मान करने के बजाय अपमानित किया।तो पूर्व मंत्री कार्यक्रम से नाराज़ होकर वापस निकल पड़े और अपने मन की भड़ास को मीडिया के सामने पेश करते हुए प्रशासन पर बार बार अपमानित करने का आरोप लगाए। अब इसी बीच बुधवार के दिन उपायुक्त उद्योग विभाग के कमिश्नर एस सिद्द्दकी ने पूर्व मंत्री के आवास पर पहुंच कर  प्रतीक चिन्ह और  साल देकर सम्मानित किया और माफी भी मांगी जिसकी आम चर्चा हैं। सम्मानित करते हुए फ़ोटो भी वायरल हो गई । सवाल यह है कि क्या पूर्व मंत्री इसी सम्मान के भूखे थे। सार्वजनिक अपमान किया जाय और कोने में एक प्रतीक चिन्ह और एक साल देकर खुश किया जाए। ये क्या हाई प्रोफाइल ड्रामा है। फिर हाल इतने नारजगी के बाद पूर्व मंत्री के आवास पर उद्योग विभाग के कमिश्नर ने पहुंच कर पूर्व मंत्री धर्मराज से माफी मांगते हुए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

पूर्व मंत्री ने जिलाध्यक्ष पर भी लगाया था आरोप कहा था अधिकारियो पर नहीं लगा पा रहें लगाम

कार्यक्रम में अपमानित होने के बाद पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद ने भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी पर भी आरोप लगाते हुए कहा था कि अधिकारियो पर अंकुश नहीं हैं। सब बेलगाम हो चुके हैं भाजपा जिलाध्यक्ष अधिकारियो पर लगाम नहीं लगा पा रहें हैं । तो क्या पूर्व मंत्री के आवास पर जाकर उपायुक्त उद्योग कमिश्नर ने माफी मांग ली तो अब सब कुछ आल इज वेल हो गया।अधिकारियो पर लगाम लग गईं। ये सब दिखावा हैं अधिकारी पहले भी भाजपा कार्यकर्ताओं को इग्नोर करते थे और आज भी कर रहे हैं। पूर्व मंत्री और विधायक पद पर रह चुके होने के कारण माफी मांगने का ड्रामा किया गया।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है