गैंग रेप पीड़िता के मौत प्रकरण में आरोपियों के बचाव में उतरे दरोगा कुरैसी, तहरीर में नहीं लिखाई गैंगरेप की धारा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मौत के बाद भी गैंग रेप के आरोपियों को बचाती रही राजेसुल्तानपुर पुलिस,खुद लिखाई तहरीर गैंगरेप को किया गायब

मामला बढ़ता हुआ देख देर रात पुलिस ने बाद में बढ़ाई गैंगरेप की धारा, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

स्वरुप संवाददाता अंबेडकरनगर। प्रदेश सरकार जहां लगातार महिला सुरक्षा को लेकर तमाम दावे कर रही है वहीं महिला अपराधो के मामलो का अल्पीकरण कर सरकार की साख पर बट्टा लगाती हुई जिले की पुलिस दिखाई पड़ रही है।

 

गैंगरेप जैसे मामले में खुद तहरीर लिखवा कर आरोपियों को बचाने का प्रयास करती है। जब मामला बढ़ता है तो आनन फानन में गैंगरेप की धारा बढ़ा दी।आप को बता दें कि पूरा मामला जिले के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र का है।21 वर्षीय युवती को तीन युवक बहला फुसला कर एक आरोपी के घर ले जाते है।उसके साथ दरिंदगी करते है।दूसरे दिन उसे एक जूनियर हाईस्कूल के पास छोड़कर चले जाते है। युवती ने दूसरे मोबाइल से अपने घर सूचित किया। सूचना पर पिता वहां पहुंचा तो बेटी शर्म के कारण घर नहीं आ रही थी। पिता ने किसी तरह समझा बुझा कर बेटी को घर ले कर आता है। उसके बाद युवती ने अपने साथ हुई घटना की सूचना 1090 पर देती है। लेकिन वह अपने साथ हुई इस घिनौनी घटना से इतना आहत थी कि उसने घर आने के कुछ ही घंटों के बाद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता भी शव के साथ अकबरपुर पोस्टमार्टम हाउस चला आया। जहां देर शाम थाने के एक दरोगा आये और मृतका के पिता को एक होटल में ले जाकर खुद बोल बोल कर तहरीर लिखवा ली। तहरीर में गैंगरेप वाली बात गायब करा दी गयी। सिर्फ आत्महत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को बचा लिया गया। जब मामला बढ़ा परिजनों ने इसका विरोध दर्ज कराया कि रेप का मामला क्यों नही दर्ज किया गया। कुछ राजनैतिक दबाव भी पड़ा तो आनन फानन में कल देर रात गैंगरेप की धारा बढ़ाई गई।पुलिस द्वारा 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। मामले में पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे है।

इनसेट

खुदकुशी करने वाली छात्रा की कम्हरिया घाट स्थित श्मशान घाट पर की गई अंत्येष्टि,पुलिस ने प्रातःही आनन फानन में करवाई अंत्येष्टि.

मानवता को शर्मसार करने वाली हैवानियत पूर्ण घटना के बाद
प्रदेश एवं मंडल स्तरीय अधिकारियों का मौके पर पहुंचना तो दूर ,
जनपद स्तरीय अधिकारी भी अभी तक घटनास्थल का निरीक्षण। करना मुमकिन नहीं समझा,पोस्टमार्टम के बाद मृतक छात्रा का शव घर पहुंचने के बाद उपजिलाअधिकारी आलापुर सदानंद सरोज एवं क्षेत्राधिकारी आलापुर राम बहादुर सिंह ने घटनास्थल पर मृतका के घर पहुंच कर की मृतका के परिजनों से मुलाकात किया।

राजे सुल्तानपुर थाने में तैनात उप निरीक्षक कुरैशी ने मृतका के पिता से बोलकर लिखवाई अपने मन माफिक तहरीरराजेसुल्तानपुर पुलिस ने इस तहरीर के आधार पर ,सत्यम यादव उर्फ भोला यादव , हरि श्याम यादव एवं समीर खान के विरुद्ध  मुकदमा दर्ज किया ।कल देर शाम चिकित्सकों के पैनल ने वीडियो ग्राफी के मध्य किया था मृतका का पोस्टमार्टम,जिसमें सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की हुई थी पुष्टि तो पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सामूहिक दुष्कर्म की धारा भी बढ़ाई गई।हैवानियत एवं दरिंदगी की वारदात से क्षेत्र वासियों में काफी आक्रोश है

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है