जमीन फर्जीवाड़े मामले में डीएम के पास पहुंची जांच रिपोर्ट,कार्यवाही न होने से उठ रहा कई सवाल
करोड़ों की जमीन फर्जीवाड़े मामले में जांच कमेटी ने डीएम को सौपी जांच रिपोर्ट, फिर भी नही हो रही कार्यवाही
संवाददाता अंबेडकरनगर।बहुचर्चित जमीन फर्जीवाड़ा मामले में जांच रिपोर्ट जांच कमेटी ने जिलाधिकारी को सौप दी हैं। मामले की जांच तीन सदस्यीय टीम कर रहीं थी। जांच अधिकारी के अनुसार जांच रिपोर्ट बड़े हाकिम की मेज पर पहुंच गई है,लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई की चिट्ठी नहीं जारी हो पाई है। दूसरे तरफ न्याय की उम्मीद में फर्जीवाड़े का शिकार अनमोल हाकिमों की चौखट पर गिड़गिड़ा रहा है। न्याय न मिल पाने के कारण पीड़ित व उसके परिजन कलेक्ट्रेट के पास धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। पीड़ित फरियाद लेकर पिछले दिनों डीएम अविनाश सिंह के पास गया था। मुलाकात नहीं हो पाई । प्राप्त जानकारी के अनुसार अकबरपुर तहसील क्षेत्र के फतेहपुर पकड़ी निवासी अनमोल पुत्र छोटेलाल के साथ धोखाधड़ी की जांच एडिशनल एसपी, एडीएम व एआईजी स्टाम्प कर रहे है। मामला उजागर होने के बाद डीएम ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई थी। पीड़ित के दोनों भूखंडो फतेहपुर पकड़ी और गौहन्ना हाईवे पर पहुंच कर टीम ने जांच की थी। साथ ही पीड़ित से बातचीत भी किया और लिखित में बयान भी दर्ज किया।
इनसेट
बाईपास पर स्थित वेश कीमती जमीन का फर्जीवाड़ा करके करा लिया बैनामा
अकबरपुर तहसील के फतेहपुर पकड़ी निवासी अनमोल का आरोप है कि उसकी फतेहपुर पकड़ी मे सुल्तानपुर रोड पर 13 x110 फिट, 1430 वर्ग फीट जमीन है, जिसे वह बेच रहा था। बलवंत सिंह उर्फ राहुल पुत्र दिनेश सिह निवासी इटौंरी थाना मालीपुर उस जमीन को पैतीस लाख में खरीद रहे थे। पीड़ित ने बताया की बैनामा करने के लिए पहले वह 31 अगस्त को रजिस्ट्री कार्यालय गया।इस दौरान क्रेता ने उनके खाते में 35 लाख रुपये आरटीजीएस कर दिया, लेकिन उस दिन बैनामा नहीं कराया। दोबारा पांच सितंबर को उन्हें डराकर रजिस्ट्री आफिस ले गए और बोले कि जो बोला हूं, वही रजिस्टार साहब के सामने बोलना और उनके साथ फर्जीवाड़ा करके उनकी गौहन्ना बाईपास पर स्थित करोड़ों की जमीन को बैनामा करवा लिया। जब उनको पता चला कि उनके साथ फर्जीवाड़ा हो गया तो शिकायत अधिकारियों से की, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। बताया जा रहा है कि अधिकारियों की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी तक पहुंच जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
इनसेट
मामले को दबाने में दो सफेद पोश नेताओं ने झोंकी हैं पूरी ताकत
करोड़ों की जमीन फर्जीवाड़े मामले को दबाने में जिले के दो सफेद पोश नेताओं का नाम भी आ रहा हैं।लोगों में आम चर्चा हैं कि भूमाफियाओं की पैरवी में सत्ता धारी नेताओ ने पूरी अपनी ताकत झोंक दी हैं। जिले के आलाहाकिम के दरबार तक जांच रिपोर्ट बदलवाने से लेकर मामले को दबाने तक पूरी ताकत लगा दिया हैं। जिसमे एक मुखिया और दूसरा एक जिलाउपाध्यक्ष का नाम सामने आ रहा हैं।चर्चा है कि मामले को दबाने के लिए लंबी डील भूमाफीयाओ से सत्ता धारी नेताओ द्वारा की गई हैं।
इनसेट
यह बोले जांच अधिकारी अपर जिलाधिकारी
वही इस संबध में जांच अधिकारी अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौप दी गई हैं। अब आगे की कार्यवाही जो भी होगी उन्ही को करना हैं। हम जांच अधिकारी थे जांच रिपोर्ट सौप दिए हैं।