जलालपुर अम्बेडकरनगर
खाद्य आपूर्ति निरीक्षक के कार्यालय में अनारक्षित लोगों का जमावड़ा
कंप्यूटर पर काम करते हुए नजर आए अनाधिकृत मुंशी
सवालों के घेरे में खाद्य आपूर्ति कार्यालय
Newsindiadigital.com का कैमरा जब खाद्य आपूर्ति कार्यालय में पहुंचा तो नदारत थे खाद्य आपूर्ति निरीक्षक,
खाद्य आपूर्ति निरीक्षक के गैर मौजूदगी में अनाधिकृत मुंशीयों के द्वारा किया जा रहा था कार्य
कार्य करने के साथ-साथ अनाधिकृत मुंशी लोग वसूली का भी कार्य करते हैं
*सवाल बनता है*
आखिर खाद्य आपूर्ति अधिकारी की सैलरी कितनी है जो अनधिकृत मुंशीयों की सैलरी वहन कर लेते हैं और नहीं कर पाते हैं तो फिर इनकी सैलरी किस मद से देते हैं
Newsindiadigital.com का कैमरा देख अनाधिकृत मुंशी कुर्सी छोड़ भागे कार्यालय
सरकार जहां एक तरफ साइबर क्राइम के बारे में जागरूक कर रही है जागरूकता अभियान चला रही है
वहीं दूसरी तरफ ऐसे गैर जिम्मेदार अनाधिकृत मुंशीयों के द्वारा खाद्य आपूर्ति अधिकारी के जानकारी में कार्य किया जा रहा है ऐसे में जनता की प्राइवेसी भंग हो सकती है इसका जिम्मेदार कौन होगा
यह बोले खाद्य आपूर्ति अधिकारी जलालपुर
जब इस सम्बंध में खाद्य आपूर्ति अधिकारी से पूछा गया कि कंप्यूटर पर कार्य कर रहे लोग अधिकृत हैं या अनाधिकृत है तो उन्होंने बताया कि अनधिकृत अवैध है
गैर जिम्मेदार अधिकारी
DSO ने नहीं उठाया फोन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के आदेश का भी नहीं इनको फिक्र जनता का नहीं उठाते फोन
Suyash kumar mishra
सभी जनपदों में संवाददाताओं की आवश्यकता संपर्क करें 87557 77000