भाजपा के जयचंदो ने मिलकर, डूबो दी भाजपा की लुटिया, दिलाई करारी हार, इनकी रहीं अहम भूमिका

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जिले के जयचंदो ने मिलकर, डूबो दी भाजपा की लुटिया, दिलाई करारी हार

भाजपा को हराने में जिलाध्यक्ष,एमएलसी लोक सभा संयोजक,प्रभारी,जिला पंचायत अध्यक्ष की रही अहम भूमिका

संवाददाता अंबेडकरनगर।लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली करारी हार का ठीकरा जिले का कोई पदाधिकारी लेने के लिए तैयार नहीं हैं।बसपा से सांसद रहे रितेश पाण्डे को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया था और समाज वादी पार्टी ने पूर्व मंत्री विधायक कटेहरी लाल जी वर्मा को बनाया था।जिले के भाजपाई भाजपा प्रत्याशी रितेश पाण्डे को पचा नहीं पा रहें थे। दिखावे में तो भाजपा प्रत्याशी के साथ मतदान के एक दिन पहले तक रहे लेकिन जब मौका आया सांसद चुनने का तो सत्ता धारी पार्टी बीजेपी में पद लेकर बैठे जयचंदों ने अपना मन बदलते हुए सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा के साइकिल वाली बटन लोगों से दबाने की अपील दबी हुई जुबान से की, ऐसे में यह सावित हो गया कि जयचंद लोगों ने ही भाजपा की लुटिया को डूबो दी हैं।कार्यकर्ताओं ने बताया की चुनाव हराने में सबसे महत्व पूर्ण भूमिका भाजपा जिलाध्यक्ष और लोक सभा संयोजक,और लोक सभा प्रभारी के साथ जिले के भाजपा संगठन के पदाधिकारियों की रहीं। कार्यकर्ताओं की बातों को दरकिनार करते हुए भाजपा प्रत्याशी को सपा की गोद में खेल रहे,भाजपा के जयचंद पदाधिकारियों ने लगातार जीत का आश्वासन देते रहें। कार्यकर्ताओं में आपसी सामंजस पूरे चुनाव में नही बैठ सका। जिले में हर चौराहे पर चर्चा हैं कि भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा, एमएलसी, डा हरिओम पाण्डे,भाजपा नेता आदर्श चौधरी,जिला मंत्री देव पटेल,युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आकाश वर्मा,जिला मंत्री विनय पांडे,अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर, अल्प संख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष जावेद मलिक,पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय विश्वकर्मा,मंडल अध्यक्ष बेवाना, अरविंद सिंह डिंपू, राम बहाल वर्मा, पूर्व जिला मंत्री सहित कई ऐसे दर्जन भर नेताओं ने भाजपा की लुटिया डुबोने में अहम भूमिका निभाई, ये लोग केवल जब बड़े नेता आए तो केवल मंच पर दिखाने लिए दिखे उसके बाद सब अपनी अपनी भूमिका जयचंदो के रूप में निभाते हुए भाजपा को करारी हार दिलाई।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है