जलालपुर अम्बेडकरनगर – धन्यवाद राजकीय कृषि बीज कृषि रक्षा भंडार जलालपुर आपकी जितनी प्रसंसा की जाय कम है
राजकीय कृषि भंडार बना कूड़ा करकट गंदगी का भंडार
प्रशंसा करनी होगी यहां पर बैठने वाले जिम्मेदार अधिकारियों की जिन्हें गंदगी की बदबू नाकों से महसूस नहीं होती और आँखों से दिखाई नहीं देती
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी जी के स्वच्छता मिशन की धज्जियाँ उड़ा रहे जिम्मेदार अधिकारी अपने आंखों के सामने
कृषि भंडार के जिम्मेदार अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका की लापरवाही से यहां पर गंदगी फैली है
तो किसी ने बताया कि BDO साहब मामले को संज्ञान नहीं लेते उनके सफाई कर्मी सफाई अभियान में ध्यान नहीं देते
समझना यह है कि इस गंदगी का जिम्मेदार नगर पालिका है या ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी कोई भी हो
परंतु जनता भी इस गंदगी का सुगंध ले रही है, इसका जिम्मेदार कौन होगा कोई भीषण बीमारी फैल गई तो
पूरे दिन भर में कई जिम्मेदार अधिकारी वहां पर आते जाते हैं परंतु किसी का इस पर ध्यान और दृष्टि नहीं पड़ रहा है
वैसे भी जलालपुर में अधिकारियों की मनमानी आए दिन कहीं ना कहीं सुर्खियों में आती रहती है
क्षेत्र की जनता आती है गंदगी देखती है इन अधिकारियों के बारे में क्या सोचती होगी जरा सा किसी अधिकारी के अंदर लाश शर्म नाम की चीज नहीं रह गया है की कितनी बदनामी क्षेत्र में हो रही है, क्षेत्रवासी इस गंदगी को देखकर क्या सोचते होंगे
Suyash kumar mishra
87557 77000